पीएम मोदी का काशी दौरा आज, 6000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

0

वाराणसी: पीएम मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है. इस दौरान वह अपने संसदीय क्षेत्र को 6611.18 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी वाराणसी समेत देशभर से जुड़ी स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन से रोजगार, आवास, विमानन की प्रधानमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण व नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखेंगे. खास बात यह है कि इस दौरे पर वह आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय को लोगों को समर्पित करेंगे और सिगरा स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे.

23 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे

पीएम मोदी के प्रोटोकॉल के मुताबिक वह लगभग दो घंटे वाराणसी में रहेंगें. इस मौके पर वह देश से जुड़ी 23 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास समेत 380.13 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 14 परियोजनाएं वाराणसी की जनता के हवाले करेंगे. वाराणसी एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन समेत कस्तूरबा गांधी विद्यालय, आराजीलाइन में अकादमिक ब्लाक व ग‌र्ल्स हास्टल के निर्माण की नींव भी रखेंगे.

ALSO READ : Ind vs Nz: 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने जीता भारत में टेस्ट

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की ओर से संस्कृत विद्यालयों के बच्चों व अस्पतालों में तीमारदारों के लिए दोपहर का निश्शुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था का शुभारंभ करेंगे. पीएम स्टेडियम में चार हजार से अधि खिलाड़ियों समेत लगभग 24 हजार काशीवासियों को संबोधित करेंगे और शाम छह बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

ALSO READ : मोदी के दौरे से पहले 10 हाथों वाला पोस्टर, बना चर्चा का विषय

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर अन्न क्षेत्र प्रसाद वितरण का शुभारंभ

प्रधानमंत्री सिगरा से ही श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर अन्न क्षेत्र से वितरण होने वाले दोपहर के भोजन का शुभारंभ करेंगे. 59 संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों व बीएचयू समेत अन्य अस्पतालों में बेसहारा लोगों तक निश्शुल्क प्रसाद के रूप में भोजन भेजा जाएगा. शुभारंभ के दिन तीन हजार लोगों तक भोजन जाएगा. इसके बाद नियमित दोपहर में पांच हजार लोगों को भोजन मिलेगा. वैन संचालित कर इसका ट्रायल शुक्रवार से शुरू हो जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More