आज से शुरू पीएम मोदी की तूफानी रैलियां
गुजरात (Gujarat ) विधानसभा चुनाव की तारिख धीरे धीरे पास आ रही हैं। पहले चरण के मतदान में अब पांच दिन का वक्त बचा है। ऐसे में राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में पूरी ताकत झोंके हुए हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी यहां कई ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट की अपील करेंगे। साथ ही वो श्री स्वामी नारायण गुरुकुल विश्विद्या प्रतिष्ठान के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
Also Read: धोनी के कश्मीर मैच के दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद समर्थक लगे नारे
मोदी के कार्यक्रम की लिस्ट
रैलियों के रविवार में प्रधानमंत्री मोदी भरूच, सुरेंद्रनगर और राजकोट में जनसभाएं करेंगे. पीएम सुबह 10.30 बजे भरूच पहुंचेंगे. इसके बाद 12.30 बजे वो सुरेंद्रनगर में रैली को संबोधित करेंगे। राजकोट में एक और जनसभा करने के अलावा मोदी शाम करीब 5 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे। यहां वो श्री स्वामी नारायण गुरुकुल विश्विद्या प्रतिष्ठान के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
Also Read: बैलेट पेपर से हो 2019 का चुनाव, नहीं आएगी सत्ता में भाजपा : मायावती
दो दिन बाद पहुचेगे राहुल गुजरात
चुनाव प्रचार के इस अंतिम दौर में एक तरफ जहां पीएम मोदी जनता के बीच जाकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पूरी ताकत झोंकी हुई है। पीएम की रैली के दो दिन बाद राहुल फिर से गुजरात जा रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष 5 और 6 दिसंबर को रैलियां करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी के पिछले गुजरात दौरे के बाद राहुल गांधी बिना किसी पूर्वनियोजित कार्यक्रम के गुजरात पहुंच गए थे। जानकारी के मुताबिक गुजरात में दो चरण में मतदान होना है। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।
साभार: (www.aajtak.com)