वाराणसी में पीएम मोदी का विश्राम का कार्यक्रम रद्द
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यानि बुधवार की रात काशी आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है. पीएम अब कल बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट आएंगे और सेना के हेलीकॉप्टर से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे.
Also Read : नरेन्द्र मोदी बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री, पाक के बड़े व्यवसायी ने किया दावा
रात्रि में था विश्राम का कार्यक्रम
बता दें इससे पहले पीएम मोदी का बुधवार की रात काशी आगमन और रात्रि विश्राम का कार्यक्रम प्रस्तावित था. उनका बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका के ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करने का प्लान था. इसको लेकर सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी. वहीं सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम थे लेकिन अब पीएम गुरुवार की सुबह एयरपोर्ट आएंगे और वहां से सीधे चुनावी सभा के लिए आजमगढ़ रवाना हो जाएंगे.
7वें चरण में 13 सीटों पर होने हैं चुनाव
लोकसभा 2024 के सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी सहित पूर्वांचल की 13 सीटों पर मतदान होना है. इसके अलावा बिहार के बक्सर, सासाराम और आरा सहित बिहार के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भी सातवें चरण में ही मतदान होना है. पीएम नरेन्द्र मोदी की आजमगढ़ और भदोही में होने वाली रैली से अटकले हैं कि इन सभी सीटों पर प्रभाव पड़ेगा. वहीं कार्यकर्ताओं में पीएम की रैली को लेकर काफी उत्साह है.
कल भरा था नामांकन पर्चा
बता दें कि पीएम मोदी कल यानि मंगलवार को वाराणसी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान तमाम मुख्यमंत्रियों के अलावा एनडीए गठबंधन के विभिन्न पार्टियों के शीर्ष नेता भी मौजूद थे. वहीं गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी काशी पहुंचे थे. वहीं एक दिन पहले सोमवार को पीएम मोदी ने काशी में रोड शो किया था जिसमें जनसैलाब उमड़ आया था. वहीं रोड शो में पीएम मोदी के साथ सीएम योगी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने भी रोड शो में हिस्सा लिया.
आगे भी हो सकते हैं संभावित दौरे
इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होने हैं जिसके चलते यहां के मतदाताओं से रैली या रोड शो के माध्यम से प्रधानमंत्री रूबरू होते रहेंगे. ऐसे में भविष्य में वाराणसी समेत आस-पास के इलाकों में पीएम के और भी दौरे हो सकते हैं. वहीं चुनाव परिणाम आने के बाद पीएम मोदी काशी का दौरा कर सकते हैं. बता दें कि लोकसभा 2019 के चुनाव नतीजों के आने के बाद पीएम मोदी ने काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का आर्शीवाद लिया था. इस दौरान उनके साथ अमित शाह और सीएम योगी भी मौजूद थे.