जापान में छाई पीएम मोदी की जैकेट, यूज़्ड बोतलों से बनी जैकेट से पीएम ने दिया पर्यावरण का संदेश
लखनऊ : इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी एक बार अपने परिधान को लेकर चर्चा में आ गए। उन्होंने अपने कपड़ों से ही पर्यावरण का संदेश दे दिया।
पीएम मोदी ने पहनी रिसाइकिल मटेरियल से बनी जैकेट
दरअसल, पीएम मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन में रिसाइकिल मटेरियल से बनी खास जैकेट पहनी। पीएम मोदी की यह जैकेट दुनिया को सस्टेनिबिलिटी का संदेश देती है। पीएम मोदी ने अपने विदेश यात्रा में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया है।
यूज़्ड बोतलों से बनाई गई है जैकेट
बता दें, पीएम मोदी ने जो जैकेट जापान दौरे पर पहनी है, उसे इस्तेमाल की हुई बोतलों को इकट्ठा करके, उन्हें कुचलकर और पिघलाकर बनाया गया है। इसके बाद उसमें रंग मिलाकर सूत का उत्पादन किया गया है। इस तरह से पुरानी सामग्री को रिसाइकिल कर जैकेट बनाई गई है।
पीएम मोदी पहले भी पहन चुके हैं रिसाइकिल जैकेट
वहीं, इससे पहले भी 8 फरवरी 2023 को लोकसभा में भी पीएम मोदी ऐसे ही एक हल्के नीले रंग की जैकेट पहनकर पहुंचे थे। वो जैकेट प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल करके बनाई गई थी। पीएम मोदी ने हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान कई संकटों को दूर करने के लिए एक साथ काम करने पर जोर दिया।
प्राकृतिक संसाधनों के प्रयोग का दिया संदेश
सम्मेलन के विशेष सत्र में पीएम मोदी ने दुनिया को प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल करने का संदेश दिया। वहीं, उन्होंने विकास मॉडल के समग्र उपयोग को बदलने पर भी प्रकाश डाला। पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि विकास मॉडल को विकास का मार्ग दिखाना चाहिए। विकासशील देशों की प्रगति में बाधा नहीं बनना चाहिए।
उर्वरक प्राकृतिक खेती का नया मॉडल का विकल्प
वहीं, उन्होंने दुनिया भर में उर्वरकों के विकल्प के रूप में प्राकृतिक खेती का एक नया मॉडल बनाने पर जोर दिया। पीएम ने कहा कि मेरा मानना है कि हमें डिजिटल तकनीक का लाभ दुनिया के हर किसान तक पहुंचाना चाहिए।
जापान में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण
प्रधानमंत्री ने जापान के हिरोशिमा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया, जो शांति और अहिंसा के भारतीय मूल्यों की बात करते हैं। पीएम ने भारतीय संस्कृति से जुड़े एक भाषाविद् और एक कलाकार से भी मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहित किया। पीएम ने सम्मेलन के दौरान यह भी कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए कि ऑर्गेनिक फूड को फैशन स्टेटमेंट और कॉमर्स से अलग करके इसे न्यूट्रिशन और हेल्थ से जोड़ा जाए।
पीएम क्वाड शिखर सम्मेलन से भी जुड़े
जी7 शिखर सम्मेलन के अलावा पीएम क्वाड शिखर सम्मेलन में भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जैसा कि हम आगे बढ़ रहे हैं तो हम इस बात को रेखांकित करते हैं कि इंडो-पैसिफिक में सस्ती, विश्वसनीय और सुरक्षित स्वच्छ ऊर्जा तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए हमारे सहयोग को मजबूत करना महत्वपूर्ण है। हम जलवायु वित्त और जलवायु-स्मार्ट प्रौद्योगिकी तक क्षेत्र की पहुंच बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे।
Also Read : 2000 Rupee Note : बड़ी करेंसी! में छिपा बड़ा स्कैम, 2000 रुपये के नोट क्या बदलेंगे बाजार