काशी में पीएम मोदी का बड़ा रोड शो, 28 KM तक पुष्पवर्षा, 38 स्वागत प्वाइंट

28 किलोमीटर लंबे रूट पर पुष्पवर्षा होगी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( NARENDRA MODI ) वाराणसी ( VARANASI ) संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनने के बाद आज शनिवार को सबसे बड़ा रोड-शो ( ROAD -SHOW) करने वाले हैं. पीएम मोदी पर बाबतपुर से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक और फिर वहां से बरेका तक 28 किलोमीटर लंबे रूट पर पुष्पवर्षा होगी. खास बात यह है कि पीएम मोदी अपनी कार के रूफटॉप से बाहर आकर लोगों का अभिवादन भी कर सकते हैं. भाजपा की ओर से मोदी के स्वागत की तैयारी की गई है. पीएम दो दिवसीय दौरे पर शाम सात बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

जनता का अनुरोध, अबकी मोदी निर्विरोध

भाजपा ने पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए पीएम मोदी के सड़क मार्ग रूट पर स्वागत के लिए 38 प्वाइंट भी बनाए हैं. एक पखवारे में ही दूसरी बार वाराणसी आ रहे पीएम मोदी 22 फरवरी को भी सड़क मार्ग से ही एयरपोर्ट से बरेका गए थे, मगर, उस यात्रा में पीएम मोदी ने कार के अंदर से ही अभिवादन स्वीकार करते हुए हाथ हिलाया था. उनके स्वागत में विभन्न मार्गों पर एक संस्था की ओर से होर्डिंग लगाए गए हैं. होर्डिंग पर लिखा है जनता का अनुरोध अबकी मोदी निर्विरोध.

पार्टी पदाधिकारियों से संगठन पर होगी चर्चा

पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट, हरहुआ चौराहा, शिवपुर चौराहा, अर्दली बाजार, कचहरी चौराहा, लहरतारा चौराहे से आगे, मंडुवाडीह चौराहा, बीएलडब्ल्यू गेट पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होंगे. इसके साथ ही इन जगहों पर मंत्रोच्चार के लिए बटुक, डमरू दल और कलाकार उपस्थित रहेंगे. बीएलडब्ल्यू में पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले पार्टी पदाधिकारियों की सूची को शुक्रवार को अंतिम रूप दिया गया. पीएम मोदी पश्चिम बंगाल से नौ मार्च की देर शाम काशी पहुंचेंगे जहां उनका स्वागत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. बरेका में रात्रि विश्राम के बाद पीएम मोदी अगले दिन सुबह बीएलडब्ल्यू हेलिपैड से आजमगढ़ में जनसभा के लिए रवाना हो जाएंगे.

Horoscope 9 march 2024: शुक्रादित्य योग का कुंभ, धनु समेत इन राशियों को मिलेगा लाभ

जनता में मोदी के रोड शो को लेकर उत्साह

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहाहै. पीएम मोदी को देखने के लिए लोग काफी दूर- दूर से लोग इकठ्ठा होंगें. जनता का कहना है कि यह मेरे सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी हमारे यहाँ से सांसद है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More