PM मोदी मंडुआडीह-पटना इंटरसिटी को दिखायेंगे हरी झंडी

0
बनारस। देश के प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति अपने एक दिवसीय दौरे पर 12 मार्च को वाराणसी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे से सम्बंधित अंतिम और संशोधित प्रोटोकाल रविवार को जिला प्रशासन को उपलब्ध हो गया था। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे में वाराणसी के मंडुआडीह से चलकर पटना को जाने वाली महामना चेयर कार इंटरसिटी को हरी झंडी भी दिखायेंगे।  प्रधानमंत्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाने मंडुआडीह स्टेशन जायेंगे और दस मिनट तक मंडुआडीह स्टेशन पर रहेंगे।
प्रधानमंत्री का मिनट 2 मिनट प्रोग्राम
सुबह 10:25 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे।
10:50 बजे बाबतपुर से दादरकलां हैलीपैड मीरजापुर के लिए प्रस्थान।
11:15 बजे दादरकलां हैलीपैड पर पहुचेंगे, 11:25 से 11:45 तक सोलर प्लांट का शुभारंभ।

11 :50- 12:30 बजे मिर्जापुर से हेलीकॉप्टर द्वारा वाराणसी बड़ालालपुर हेलीपैड।
12:35 से 12:55 तक हस्त कला संकुल का निरीक्षण।
1:05बजे बड़ालालपुर हेलीपैड, 1:10 हेलीकॉप्टर से 1:30 डीएलडब्लू हेलीपैड।
1:35 पर डीएलडब्लू हेलीपैड से चलकर सड़क मार्ग द्वारा 1:50 पर अस्सी घाट पर पहुचेंगे।
1:50 से 2बजकर 10 मिनट तक 20 मिनट तक नौका विहार का कार्यक्रम।
दोपहर 2:15 बजे दशाश्वमेंघ घाट से सड़क मार्ग द्वारा नदेसर स्तिथ होटल गेटवे द ताज प्रस्थान, 2:30 पर पहुचेंगे होटल गेटवे।
दोपहर 2:30 से 3:30 तक फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ लंच ।
3:35 होटल से पुलिस लाइन हेलीपैड के लिए निकलकर 3:45 पर हेलीकॉप्टर से डीएलडब्लू हेलीपैड जाएंगे।
शाम 4:05 पर डीएलडब्लू हेलीपैड पहुचेंगे जहां से सड़क मार्ग द्वारा 4:15 पर मंडुआडीह स्टेशन पहुचेंगे यहां 10 मिनट तक  वाराणसी – पटना इंटरसिटी को दिखाएंगे हरि झंडी।
4:25 पर सड़क मार्ग द्वारा डीएलडब्लू मैदान सभा स्थल के लिए जाएंगे।
शाम 4:30 से 5:30 बजे तक एक घण्टे के कार्यक्रम में जनसभा सम्बोधन , योजनाओ का शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम ।
5:35 पर डीरेका से एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना।
(साभार – Live VNS)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More