योग और नक्षत्र के महासंयोग के बीच पीएम मोदी करेंगे स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन
वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसम्बर को करेंगे. इस दौरान वज्र योग और शतभिषा नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है. इस अवसर पर 25 हजार कुंडीय महायज्ञ में डेढ़ लाख भक्त हवन कुंडों में आहुतियां देंगे। इस आयोजन के साथ ही देश के सबसे बड़े साधना केंद्र का शुभारंभ हो जाएगा. दो दिवसीय महामंदिर महोत्सव में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जुटने की सम्भावना है.
Also Read : नहीं पहन सकेगा कोई भी भारतीय क्रिकेटर 7 नंबर की जर्सी
तैयारियां अंतिम दौर में. वेदमंत्रों के साथ दी जाएंगी आहुतियां
17 दिसम्बर से विहंगम योग संत समाज के स्वर्वेद महामंदिर उमरहां का दो दिवसीय शताब्दी वार्षिकोत्सव शुरू होगा। तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के उमरहां पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. गुलाबी लाल पत्थरों से निर्मित स्वर्वेद महामंदिर के प्रथम चरण का लोकार्पण मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. और इसके साथ ही साधना आरंभ हो जाएगी. यहां 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ होगा. एक साथ डेढ़ लाख साधक व साधिकाएं सर्व कल्याण की कामना और वेदमंत्रों के साथ आहुतियां देंगे. दो दिवसीय कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं के साथ लोक कलाकार भी आ रहे हैं. भक्ति संगीत के साथ लोक संगीत भी परिसर में गूजेंगे.
तैयारियों में लगे हैं तीन हजार से अधिक स्वयंसेवक
विहंगम योग संत समाज महायज्ञ और लोकार्पण समारोह की तैयारियों में जुटा है. इसकी व्यवस्था में तीन हजार से अधिक कार्यकर्ता और स्वयंसेवक लगे हैं. विज्ञान देव महाराज के निर्देशन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री के आगमन के कारण पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों से लगायत सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. स्वर्वेद महामंदिर अनोखा है. सात मंजिले इस मंदिर का निर्माण पिछले 19 साल से चल रहा है. 20 हजार साधकों के लिए तैयार हो रहा यह मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा योग साधना का केंद्र होगा. 2004 से शुय हुए इसके निर्माण कार्य के प्रथम चरण का लोकार्पण होने जा रहा है.