”सूरत डायमंड बोर्स” का आज PM Modi करेंगे उद्घाटन, वाराणसी को देंगे 19,150 करोड़ की सौगात

0

PM Modi visit : पीएम मोदी आज से दो दिवसीय वाराणसी और सूरत दौरे पर रहेंगे. वह आज यानी 17 दिसंबर को सुबह करीब 10.45 पर सूरत एयरपोर्ट पर नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही 11.1५ बजे सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे. सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हाल ही में तैयार किया गया है यह इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग. इसमें पीक आवर्स में 1200 डोमेस्टिक और 600 अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को संभालने के लिए बनाया गया है, साथ ही इसकी एनुअल पैसेंजर हैंडलिंग क्षमता 55 लाख है.

सूरत की स्थानीय संस्कृति और विरासत को एकीकृत टर्मिनल को तैयार किया गया है, इसके साथ ही उन्नत टर्मिनल भवन के अग्रभाग पर सूरत शहर के “रांदेर” क्षेत्र में स्थित पुराने घरों की सुंदर और पारंपरिक लकड़ी की कला को दिखाया गया है, ताकि यात्री शहर का कुछ अनुभव ले सकें. GRIHA IV मॉडल का नया टर्मिनल भवन सुंदर हवाई अड्डे पर बनाया गया है. इसमें डबल इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, ऊर्जा बचत के लिए कैनोपी, कम गर्मी बढ़ाने वाली डबल ग्लेजिंग यूनिट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और सोलर पावर प्लांट जैसी सुविधाओं से सजाया गया है.

विश्व की सबसे बडी ऑफिस बिल्डिंग है सूरत डायमंड बोर्स

सूरत में आज पीएम मोदी दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग का सूरत डायमंड बोर्स का आज उद्घाटन करने वाले है, यह बिल्डिंग हीरा और आभूषण कारोबारियों के द्वारा निजी खर्च पर तैयार की गयी है. यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों का एक विश्वव्यापी केंद्र होगा, डायमंड बोर्स में आयात और निर्यात के लिए राज्य ऑफ द आर्ट कस्टम क्लीयरेंस हाउस, ज्वेलरी बिजनेस के लिए ज्वेलरी मॉल, अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट की सुविधाएं उपलब्ध हैं.

सूरत के बाद पीएम मोदी वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे, इसके बाद वे तकरीबन साढे तीन बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे, शाम करीब पांच बजकर पंद्रह मिनट पर वह नमो घाट पर काशू तमिल संगम 2023 का उद्घाटन करेंगे. इसके पश्चात पीएम मोदी दौरे के दूसरे दिन यानी 18 दिसंबर को सुबह 10:45 बजे वाराणसी में स्वर्वेद महामंदिर जाएंगे. 11:30 बजे एक सार्वजनिक समारोह में इसका उद्घाटन करेंगे, 2:15 बजे के आसपास प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक समारोह में 19,150 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

Also Read : नमो घाट से काशी तमिल संगमम 2.0 का होगा शुभारंभ

PM Modi तमिल संगमम ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम मोदी इस मौके पर कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, इसके साथ ही काशी संसद खेल प्रतियोगिता 2023 में भाग लेने वालों के कुछ लाइव खेल देखेंगे, साथ ही कार्यक्रम के विजेताओं से बात भी करेंगे. वह कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर-न्यू भाऊपुर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, जिसकी लागत लगभग 10,900 करोड़ रुपये है, का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी बलिया-गाजीपुर सिटी रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना और इंदारा-दोहरीघाट रेल लाइन गेज परिवर्तन परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More