असम में बाढ़ का कहर जारी है, और इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ में जान गंवा चुके लोगों के रिश्तेदारों के लिए प्रत्येक को दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की शुक्रवार को घोषणा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा
पीएमओ ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम बाढ़ में जान गंवा चुके प्रत्येक व्यक्ति के रिश्तेदार के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।”
PM @narendramodi has sanctioned ex-gratia of Rs. 2 lakh each for next of kin of persons who lost their lives due to floods in Assam, from PMNRF.
— PMO India (@PMOIndia) July 3, 2020
मोदी ने इसके पहले, दिन में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की और भारी बारिश और बाढ़ के बाद मौजूदा हालात की समीक्षा की। उन्होंने सोनोवाल को केंद्र की तरफ से सभी तरह की मदद का भरोसा भी दिया।
बाढ़ से अबतक 33 लोगों की मौत
अधिकारियों ने कहा कि असम में बाढ़ से अबतक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा राज्य के 33 में से 21 जिलों के लगभग 15 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन को दिया अल्टीमेटम | Hindi News Podcast
यह भी पढ़ें : विकास दुबे : इस तरह हिस्ट्रीशीटर ने ली थी राजनीति में एंट्री, अपराध से बनाई सत्ता में गहरी पैठ
यह भी पढ़ें : कानपुर की घटना पर बोले अखिलेश : अपराधियों को जिंदा पकड़कर…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)