पीएम मोदी काशी को देंगे 12,100 करोड़ की सौगात, रेल और घाटों होगा डेवलपमेंट…

0

प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 7 तारीख को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी काशी में 12,100 करोड़ रुपये से अधिक की पर की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसमें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की जनता की सुख सुविधाओं से जुड़ी कई परियोजनाओं से काशी नए कलेवर में नजर आएगी मोक्षधाम मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र का पुनर्विकास होगा और घाटों पर जेटी निर्माण से सुरक्षित गंगा स्नान के साथ जल परिवहन भी सुलग होगा. पीएम हजारों करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं के साथ ही आवास, सुरक्षा, यातायात सहित हर क्षेत्र में जनता की सहूलियत से जुड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे. बीते दिन बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है।

पीएमएवाई ग्रामीण घरों की चाबियां बाटेंगे…

पीएम मोदी लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि के ऋण, पीएमएवाई ग्रामीण घरों की चाबियां और आयुष्मान भारत कार्ड भी वितरित करेंगे. इससे 5 लाख पीएमएवाई लाभार्थियों के गृह प्रवेश, 1.25 लाख पात्र लाभार्थियों को पीएमस्वनिधि ऋण वितरण और 2.88 करोड़ आयुष्मान कार्ड वितरण के कार्यक्रम की शुरुआत होगी. प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 550 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली 192 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. इनसे 192 गांवों के 7 लाख लोगों को शुद्ध पेयजल प्राप्‍त होगा।

विदेशी छात्रों से संवाद की तैयारी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों से संवाद कर सकते हैं. परिसर में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को कार्यक्रम के तौर पर देखा जा रहा है. विवि के अनुसार पीएम ऐतिहासिक सरस्वती भवन पुस्तकालय की पांडुलिपियों को देखेंगे और 10 विषयों में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रम की शुरुआत भी कर सकते हैं।

तीन रेल लाइनों को भी करेंगे उद्घाटन…

पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे. ₹6,760 करोड़ से ज्यादा की लागत से निर्मित ये नई रेलवे लाइन माल वाहक ट्रेनों के लिए तैयार की गई है. बताया गया है कि पीएम मोदी तीन रेलवे लाइनें भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनका विद्युतीकरण ₹990 करोड़ से अधिक की लागत से पूरा किया गया है।

घाट पर बनेगा दाह संस्कार स्थल…

हरिश्चंद्र और मणिकर्णिका घाट पर हाई फ्लड जोन से ऊपर दाह संस्कार स्थल बनेगा, यहां तक पहुंचने के लिए रैंप होगा. बाढ़ के उच्चतम बिंदु से ऊपर, छत पर वीआईपी के लिए अलग से बैठने के लिए व्यवस्था होगी. यहीं पर व्यवस्थित प्लाजा बनेगा, जहां लकड़ियों का स्टोरेज भी किया जा सकेगा. जल यातायात के माध्यम से घाट तक लकड़ी लाने के लिए रैंप का निर्माण, जन सुविधा के लिए शौचालय, पीने का पानी, प्रतीक्षालय, व्यूइंग एरिया, मणिकर्णिका के आसपास के हेरिटेज मॉन्यूमेंट्स, चक्र पुष्करणी कुंड, तारकेश्वर मंदिर, रत्नेश्वर मंदिर व दत्तात्रेय पादुका का भी जीर्णोद्धार होगा।

गंगा तट पर बनेंगे फ्लोटिंग चेंजिंग रूम…

गंगा तट पर स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं को कपड़े बदलने के लिए फ्लोटिंग चेंजिंग रूम के दशाश्वमेध मॉडल को अब वृहद स्तर पर लागू किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को काशी के छह घाटों पर फ्लोटिंग जेटी पर चेंजिंग रूम के निर्माण का शिलान्यास करेंगे. स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दशाश्वमेध घाट पर फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बनाया गया था. अब 5.70 करोड़ की लागत से राजेंद्र प्रसाद घाट, अस्सी घाट, शिवाला घाट, राजघाट, केदार घाट और पंचगंगा घाट पर फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे. हर फ्लोटिंग चेंजिंग रूम में 10 महिलाओं और 10 पुरुषों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम होंगे।

BHU परिसर में 200 बेड का इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल…

बीएचयू परिसर में 200 बेड का इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल बनकर तैयार है. एलडी गेस्ट हाउस के पास बने दस मंजिला इस हॉस्टल का लोकार्पण भी पीएम करेंगे. पिछले साल प्रधानमंत्री ने ही इस हॉस्टल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. 50 करोड़ की लागत से बनकर तैयार इस हॉस्टल में 200 कमरे हैं, जिसमें 400 छात्राओं के रहने की व्यवस्था होगी. जिम, बैडमिंटन कोर्ट, काॅमन हाॅल, लाउंड्री भी बनवाया गया है. विश्वविद्यालय परिसर में वर्तमान समय में करीब 50 देशों के 500 से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं. विदेशी छात्रों-छात्राओं के लिए यहां अलग-अलग हॉस्टल बनाए गए हैं।

तरसड़ा में आवासीय भवनों का लोकार्पण…

जिले के तरसड़ा में 2.89 करोड़ की लागत से विद्यालय परिसर में बने आवासीय भवनों प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे. जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति ने बताया कि वर्तमान समय में आश्रम पद्धति से तीन जगहों पर विद्यालय चल रहे हैं। इसमें चंदापुर, सातोमहुआ और तरसड़ा में छात्र अध्ययन कर रहे हैं. तरसड़ा के परिसर में जिस आवासीय भवन का प्रधानमंत्री को लोकार्पण करना है. उसमें प्रधानाचार्य आवास, 12 शिक्षक आवास के साथ ही कर्मचारियों के लिए भी चार आवास बने हैं।

पुलिस, दमकल कर्मियों को आवासीय सुविधा की सौगात…

भुल्लनपुर स्थित 34वीं वाहनी पीएसी को प्रधानमंत्री सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और वॉटर हार्वेस्टिंग की सुविधा की सौगात देंगे. भुल्लनपुर पीएसी में 5.99 करोड़ रुपये की लागत से 675 किलोलीटर प्रतिदिन क्षमता का एसटीपी बनाया गया है. एसटीपी को 35 मेनहोल के माध्यम से परिसर के उस प्रत्येक जगह से कनेक्ट किया गया है. जहां टॉयलेट की सुविधा है. इसके अलावा वाटर हार्वेस्टिंग के लिए परिसर में एक बड़े हौज का निर्माण किया गया है. यहां पांच हॉर्स पावर का मोटर लगाया गया है. प्रधानमंत्री पुलिस और दमकल कर्मियों को आवासीय सुविधा की भी सौगात देंगे. सिंधौरा थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के लिए 26 आवास बनाए गए हैं. वहीं, पिंडरा में दमकल कर्मियों के लिए 24 आवास बनाए गए हैं।

एसपीजी टीम परखेगी सुरक्षा इंतजाम की तैयारियां..

एसपीजी टीम ने वाजिदपुर सभास्थल, नरिया में कार्यक्रम स्थल, बरेका गेस्ट हाउस के अलावा विश्वनाथ धाम में भी सुरक्षा इंतजाम की तैयारियां परखेगी. इन सभी रूट पर गुरुवार को एसपीजी पीएम की फ्लीट का रिहर्सल करेगी. पीएम के आगमन के दौरान सुरक्षा की कमान एसपीजी एडीजी के पास होगी. एयरपोर्ट, कार्यक्रम व प्रवास स्थल, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और फ्लीट के लिए एसपीजी के एआईजी रैंक के एक-एक अधिकारी टीम के साथ रहेंगे. पीएम के विश्वनाथ धाम में संभावित दर्शन पूजन को लेकर भी प्रशासन सतर्क है. पीएम की सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट पर पांच से आठ जुलाई तक विजिटर पास पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा सभी यात्रियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

READ ALSO-विक्रम बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का है खास गैंगस्टर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More