MISSION -2024 का शंखनाद करने काशी आएंगे PM मोदी
सेवापुरी में फुलवरिया फोरलेन की देंगे सौगात
वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi)तीन राज्यों में भाजपा की जीत और पूर्ण बहुमत की सरकार के बाद काशी( Kashi) से मिशन 2024 का शंखनाद करेंगे. लोकसभा चुनाव-2024 (Loksabha) के मुद्दे और चुनावी आगाज के लिए पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र को चुना है. पीएम मोदी दो दिवसीय 43वे दौरे पर 17 और 18 दिसंबर को काशी में ताबड़तोड़ कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी जनसभा शहर से लेकर देहात तक करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात जनता को देंगे.
प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर के रूप में स्थापित स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही फुलवरिया फोरलेन, अमूल प्लांट, सारनाथ सौंदर्यीकरण समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.लोकसभा चुनाव 2014 में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से सांसद बनकर काशी से ऐसा नाता जोड़ा कि प्रधानमंत्री रहते 9 साल में 42 बार यहां आ चुके हैं. अब वाराणसी में उनका 43वां दौरा 17-18 दिसंबर को तय हो गया है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद काशी उनका भव्य स्वागत करेगी. काशी प्रवास के दौरान जगह जगह भारतीय जनता पार्टी की ओर से काशी में उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. पीएमओ की ओर से उनके दौरे की प्राथमिक सूचना जिला प्रशासन और भाजपा नेताओं की दी गई है. पीएम के आगमन के साथ ही उनके कार्यक्रम भी लगभग तय हो गए हैं. यह दौरा पूरी तरह से वाराणसी की परियोजनाओं पर आधारित होगा.
भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर की दोपहर विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. पीएम सबसे पहले छोटा कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान जाएंगे, जहां शहरी क्षेत्र के लिए आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ पर आधारित प्रदर्शनी देखने के बाद लाभार्थी वर्ग के साथ संवाद करेंगे. शाम को नमो घाट पर काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में आने वाले दक्षिण भारतीय मेहमानों से मिलेंगे और उनके साथ गंगा आरती देखेंगे. काशी-तमिल संगमम में तमिलनाडु के रामेश्वरम और कन्याकुमारी के डेलीगेट्स से संवाद करेंगे. इसके बाद बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री का रात्रि विश्राम करेंगे.
20 सालों में तैयार स्वर्वेद मंदिर का करेंगे लोकार्पण
पीएम नरेंद्र मोदी BLW गेस्ट हाउस से 18 दिसंबर की सुबह हेलीकॉप्टर से उमरहां पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर के रूप में स्थापित स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इसका लोकार्पण कर श्रद्धालुओं से संवाद करेंगे. उद्घाटन व विहंगम योग संत समाज के 100वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित 25000 कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ होगा. इसमें विज्ञान देव महाराज मंदिर से जुड़े तीन लाख श्रद्धालु शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बंगाल, असम, उड़ीसा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश आदि प्रान्तों के अलावा इटली, जर्मनी, कनाडा, सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया अमेरिका आदि देशों से शामिल होंगे.
1000 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी के 43वें दौरे पर 1000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार परियोजनाओं को सजाया जा रहा है. इनमें नमो घाट, फुलवरिया फोरलेन, दो रेलवे ओवरब्रिज, राइफल शूटिंग रेंज, पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में 50 बेड का आवासीय भवन, शिवपुर में ड्रग वेयर हाउस, डायट का ट्रेनिंग सेंटर, बीएलडब्ल्यू में टीचिंग रूम लैब, पांच बड़ी और 15 छोटी सड़कों के अलावा 15 से अधिक परियोजनाएं शामिल हैं.
स्वर्वेद मंदिर परिसर में उतरेगा पीएम का हेलीकाप्टर
बताया जा रहा है कि उमरहां स्थित स्वर्वेद मंदिर का लोकार्पण भी पीएम करेंगे. उनके आगमन को लेकर मंदिर परिसर में तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंदिर के उत्तरी छोर पर हेलीपैड बनेगा. हेलीपैड के पास ही जनसभा स्थल बनाया जा रहा है. साथ ही, मंदिर के चाराें ओर सुचारू रूप से आवागमन के लिए पक्के रास्ते का निर्माण कराए जाने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले दिसंबर 2021 में प्रधानमंत्री स्वर्वेद मंदिर आ चुके हैं. पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन व डीएम एस. राजलिंगम ने स्वर्वेद महामंदिर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.
Junior Mehmood Death: जूनियर महमूद ने हारी कैंसर की जंग ….
काशी तमिल संगमम-2 का शुभारंभ करेंगे पीएम-
वाराणसी में काशी तमिल संगमम-2 का शुभारंभ 17 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत यूपी और तमिलनाडु के कई कैबिनेट और राज्य मंत्री, केंद्रीय मंत्री विधायक और सांसद भी शामिल होंगे. काशी तमिल संगमम का उद्देश्य दक्षिण और उत्तर भारत के संबंधों को और मजबूती प्रदान करना है. PM का काशी दौरा इसलिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. काशी तमिल संगमम में बड़ी संख्या में दक्षिण के लोग पहुंचेंगे. इसके जरिए मोदी मोदी अपनी बात दक्षिण के लोगों तक आसानी से पहुंचाएंगे.
वाराणसी की गलियों में भ्रमण कर सकते हैं मोदी
प्रधानमंत्री के आगमन को शहर में तैयारियां तेज हो गई हैं. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री क्रूज से गंगा घाटों का भी नजारा देखेंगे तो किसी घाट से उतरकर विश्व प्रसिद्ध काशी की संकरी गलियों में पैदल भ्रमण करने की संभावना है. PMO ने जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से जानकारी ली तो कालभैरव से लेकर आदिविश्वेश्वर वार्ड तक को चमकाने का काम शुरू हो गया. PMO को प्रस्तावित तौर पर दोनों वार्ड से अवगत करा दिया गया है, जिसे PMO की टीम निरीक्षण के बाद फ़ाइनल करेगी.