वाराणसी में पीएम मोदी का शक्ति प्रदर्शन, 26 अप्रैल को नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में रोड-शो करेंगे। यह रोड शो दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगा।
रोड शो की शुरुआत बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध लंकागेट से होगी जहां वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले बीएचयू के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। ये सात किलोमीटर लंबा रोड शो शहर के प्रमुख इलाकों से होते हुए शाम को दशाश्वमेध घाट पर खत्म होगा।
यहां पीएम मोदी गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे। उसके बाद रात आठ बजे वह वाराणसी से होटल डी पेरिस में मशहूर शख्सियतों से बातचीत करेंगे।
वाराणसी के चुनाव मैदान में पीएम मोदी-
नरेंद्र मोदी वर्तमान में वाराणसी से ही सांसद हैं और चुनाव मैदान में हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट के लिए पर्चा भरेंगे। इस दौरान बीजेपी के बड़े नेता तो रहेंगे ही, साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी पीएम मोदी के साथ होने की संभावना है।
गुरुवार को होने वाले रोड शो और 26 अप्रैल को होने वाले पीएम मोदी के नामांकन को लेकर वाराणसी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह जवान मुस्तैद हैं। सुरक्षा के लिए तकनीक साधनों की भी मदद ली जा रही है।
26 अप्रैल को करेंगे नामांकन-
भाजपा द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को पीएम मोदी बूथ प्रमुखों और पार्टी कार्यकर्ताओं को सुबह साढ़े नौ बजे संबोधित करेंगे। इसके बाद वे काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद 11 बजकर 30 मिनट पर वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘ढाई किलो का हाथ’ बीजेपी के साथ, यहां से लड़ सकते हैं चुनाव!
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बताया, ‘ममता दीदी साल में एक-दो कुर्ते गिफ्ट भेजती हैं’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)