गरजे पीएम मोदी, सपा के लड़के गलती करेंगे तो उनकी खैर नहीं

कहा, सपा वाले बेशर्मी से कहते थे कि लड़के हैं गलती हो जाती है. आज सपा के लड़के गलती करके तो दिखाएं

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी में आयोजित ‘मातृशक्ति संवाद’ कार्यक्रम में विपक्षी दलों पर जमकर गरजे. कहा कि सपा क लड़के यदि गलती करेंगे तो उनकी खैर नहीं. महिलाओं का सम्मान करने वाली भाजपा सरकार है. उन्होंने जो सोचा भी नहीं होगा वैसी मोदी व योगी की सरकार सजा देगी. कहा कि बहन-बेटियों पर अत्याचार होने पर सपा वाले बेशर्मी से कहते थे कि लड़के हैं गलती हो जाती है. आज सपा के लड़के गलती करके तो दिखाएं. उनके साथ मोदी व योगी सरकार ऐसा करेगी जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा. कहा कि कांग्रेस व सपा की सरकारों ने महिलाओं की उपेक्षा की. गठबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है. महिला आरक्षण का वे विरोध करते हैं.

Also Read : डा. ओम शंकर के समर्थन में थाली, घंटा बजाकर किया गंगा पुत्र को जगाने का प्रयास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को शाम करीब पांच बजे काशी पहुंचे. उन्होंने संपूर्णानंद संस्कृति विश्वतविद्यालय में आयोजित ‘मातृशक्ति संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित किया. मंच से सबसे पहले हाथ उठाकर उन्होंने नमः पार्वती पतये हर-हर महादेव… जयघोष किया. कहा कि काशी में राजपाठ बाबा विश्वकनाथ का है लेकिन व्यवस्था माता अन्नपूर्णा ही चलाती हैं. बनारसी बोली में कहा कि ‘ई पहली बार हव जब हम काशी में नामांकन अपने माई के उपस्थित के बिना करले हई, अब मां गंगा ही हमार माई हईं…’. मैंने इसलिए कहा था कि मां गंगा ने पहले मुझे काशी बुलाया था अब मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है. पीएम मोदी ने कहा कि आज आयोजन में इतनी सारी मातृ शक्ति की मौजूदगी हमें अविभूत कर रही है. समय निकाल कर आप आईं, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. पार्टी के प्रचार में जिनता भी व्यस्त रहता हूं लेकिन बनारस को लेकर हमें कोई चिंता नहीं होती है क्योंकि आप ही लोग संभाल लेते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इस गर्मी में अपने स्वांस्थ्य का ध्यान जरूर रखें. आपको ज्यादा से ज्यादा गांवों व मुहल्लों में लोगों के घरों व बूथों तक जाना होता है. आप इनता ही काम करिए लेकिन साथ में पानी हमेशा जरूर रखें. बिना खाए घर से नहीं निकलें. मेरा लंबे समय से अनुभव है. यह मेरी सलाह जरूर काम आएगी.

बनारस के लोग तो यूपी व बिहार में जंगलराज से थे परिचित

पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल में पहली बार सरकार की नीतियों से महिलाएं केंद्र में आईं. इस पर उतनी चर्चा भले नहीं हो लेकिन सच यह है कि भारत के विकास का बड़ा फैक्टर आधी आबादी हैं. जब घर आपके बिना नहीं चलता तो देश आपके बिना कैसे चल जाता. यह बात 60 वर्षों तक सरकारों को समझ में नहीं आई. कांग्रेस व सपा की सरकारों ने केवल उपेक्षा की. माता व बहनों को असुरक्षा दी. इंडी गठबंधन वाले महिलाओं के आरक्षण का विरोध करते हैं. जहां इनकी सरकार आती है महिलाओं का जीना दूभर हो जाता है. बनारस के लोग तो यूपी व बिहार में जंगल राज से परिचित थे. बहन बेटियों का घर से निकला मुश्किल था. बेटियों को पढ़ाई छोड़कर घर पर बैठना पड़ता था. पहली बार ऐसी सरकार आई है जो महिलाओं का सम्मान कर रही है.

कांग्रेस सरकार की पहचान ‘महंगाई डायन खाए जात है…’ गाने से थी

पीएम मोदी ने कहा कि लाखों शौचालय बनाए. मुझे पता था कि मेरी बहन-बेटियों को इसकी जरूरत है. गरीब महिलाओं के लिए बैंक खाते खुलवाएं, वह भी एक रुपये खर्च पर ताकि जो भी पैसा मिले वह बैंकों में खुले उनके खाते में सुरक्षित रहे. पीएम आवास चार करोड़ से ज्यादा बनवाए हैं. करोड़ों माताएं घर की मालकिन बन रही हैं. यह बस योजना ही नहीं थी, इससे मातृ शक्ति को नया आत्मविश्वास मिला. यही मेरा मिशन था. यही मेरी सोच थी. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की पहचान एक गाने से होती थी जिससे माता-बहनें खूब परिचति थीं. वह गाना ‘महंगाई डायन खाए जात है…’. है. कांग्रेस आती है तो महंगाई लाती है. कांगेस रहती तो रसोई का बजट दो से तीन गुना बढ़ जाता. मोदी लगातार प्रयास करता है कि आपके खर्चे कम हों और आपकी बचत हो. इससे हर परिवार के पास करीब-करीब 12 हजार साल में बच रहे हैं. उज्ज्वला के सिलिंडर में तीन सौ से ज्यादा की बचत हर महीने हो रही है. बनारस के 40 हजार घरों मे पाइप से गैस मिल रही है. बहुत ही जल्द. 80 हजार घरों में पाइप से गैस मिलेगी. इससे बचत होगी.

बस आप बनवाएं आयुष्मान कार्ड, बाकी मोदी पर छोड़ दें

एक सांसद जब समर्पित भाव से काम करता है तो कितना बड़ा काम कर सकता है. मैं लगातार करता रहा. हमारी काशी में तीन लाख से ज्यादा लोगों का मोतियाबिंद का आपरेशन हुआ है. यह छोटा काम नहीं है. इसके हर आपरेशन में कम से कम 10 हजार खर्च होता है. दो आंखों का 20 हजार हो जाता है. सरकार की ओर से कराए गए आपरेशन से हर परिवार का 10 हजार बचा है. जन औषधी केंद्रों पर 80 फीसदी कम दर से दवा मिलती है. करोड़ों रुपये दवा पर खर्च होने से बचा है. 90 हजार से ज्यादा लोगों को पीएम मातृ वंदना से लाभ मिला. गर्भवती को पोषण के लिए हजारों रुपये उनके खाते में जमा कराए गए. सवा लाख से ज्यादा लोगों ने फ्री इलाज कराया है. पीएम मोदी ने कहा कि कितनी ही पीड़ा क्यों न हो माता-बहनें काम करती रहती है, लेकिन किसी को बताती नहीं है. बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल में बहुत खर्च होगा, परिवार पर कर्ज को बझ बढ़ेगा, यह सोचकर नहीं जाती थीं. यह दर्द मैं जानता था. जब आपका बेटा जब दिल्ली में बैठा तो तय किया कि मां को दर्द नहीं सहने देंगे. अस्पताल का पूरा खर्च मोदी उठाएगा. बनारस में इस योजना का लाभ माता-बहनों ने लिया है. दो सौ करोड़ रुपये बचा है. सारा खर्च मोदी ने किया. मोदी ने यह भी तय किया है ‍कि देश व काशी में किसी भी परिवार में 70 साल से अधिक उम्र के जो भी होंगे उनके खर्चे की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी. पांच लाख तक फ्री इलाज आपका बेटा कराएगा. बस आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना है. बाकी सब मोदी पर छोड़ देना है.

…तो आपके घर में बिजली का बिल हो जाएगा शून्य

बनारस में दो हजार से ज्यादा घरों में सोलर प्लांट लग चुका है. इससे महीने में बिजली के बिल में दो से ढाई हजार बच रहे हैं. साल का 25 से 30 हजार बच रहा है. चार जून के बाद इस योजना का विस्तार होगा. हर परिवार को 75 हजार सोलर पैनल के लिए दिया जाएगा. इसके बाद बिजली का बिल शून्य हो जाएगा. मोदी आपकी शक्ति को ताकत मानता है. भाजपा ने संकल्प पत्र में तीन करोड़ नए घर बनाने की बात कही है. पीएम मोदी ने मातृ शक्ति से अपील किया. कहा कि हाथ उपर कर जोर से बताइए मेरा काम करोगे. आप लोग, घरों में संपर्क के लिए जाते होंगे. कहीं पर भी कोई परिवार झोपड़ी में रहता है तो उसे बताइगा कि चार जून के बाद उसे पक्का घर मिल जाएगा. यह मोदी की गारंटी है. मोदी सरकार गांवों की महिलाओं को ड्रोन पाइलेट बना रही है. ये बहनें कृषि क्रांति लाएंगी. मुद्रा लोन का सर्वाधिक लाभ बहनों ने उठाया. अब तक 10 लाख मिलते थे उसे बढ़ा दिया है. फ्री राशन को पांच साल के लिए बढ़ा दिया. पीएम मोदी ने कहा कि अगले दस दिन काशी के घरों तक जाना है. यहां विकास कार्य अभूतपूर्व हुए हैं. उसे जनता तक पहुंचाना है. रोजगार के अवसरों को बताना है.

काशी के विकास से बढ़ा पर्यटन उद्योग, खुले रोजगार के अवसर

पीएम मोदी ने कहा कि 16 करोड़ से अधिक लोग बाबा का दर्शन करने आए. पर्यटन बढ़ा है. पूरे बनारस में जमीनों के दाम बढ़ गए. नए होटल खुल रहे. इससे सबसे ज्यादा फायदा बनारस को हो रहा है. फूल व साड़ी करोबारियों को लाभ हो रहा है. आटो, रिक्शावाले कमा रहे है. बनास डेयरी खुल चुकी है. 14 हजार से ज्यादा पशुपालक जुड़े हैं. बनरस में नारी शक्ति के लिए इतना काम हुआ है जिसे बताते हुए देर रात हो जाएगी. आपने समय निकाला आपका आभारी हूं. हमें हर बूथ जीतना है. वहां कमल खिलाना है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान कराना है. इसके लिए आइडिया बता रहे हैं. एक-एक बहन 20 से 25 महिलाओं की टोलियों के साथ निकलें. ढोल व थाली बजाकर गाना गाते हुए बूथ पर जाएं. हर पोलिंग स्टेशन पर 25 जूलूस निकाल दें तो हर बूथ पर मतदान बढ़ जाएगा. पीएम मोदी ने बनारसी बोली में अपील किया कि ‘ई बार यहां रिकार्ड वोटिंग करावे के हव’.

गरीब, महिला, किसान व नौजवान ही पीएम मोदी के लिए चार जातियांः योगी

मुख्यामंत्री योगी आदित्यननाथ ने कहा कि सौभाग्य का विषय है कि 10 वर्षों में भारत सरकार के एजेंडे में आधी आबादी प्राथमिकता पर रही है. पीएम मोदी के लिए चार जातियां ही हैं. इसमें गरीब, महिला, किसान व नौजवान हैं. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व मातृ वंदना योजना बनाई गई. देश की संसद व विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रधानमंत्री ने जो निर्णय लिया है उसका स्वागत है. पहले की सरकारों में बहनें असुक्षित थीं. तीन तलाक के नाम पर प्रताड़ना होती थी. 10 वर्ष में आधी आबादी के अधिकारों को बदलते देखा है. आतंकवाद, नक्सलवाद को रोकना हो, विकास कार्य को करना हो, हर मोर्चे पर मोदी सरकार ने बेहरीन कार्य किया. गरीब कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब तबके को सम्मान दिया. उन्होंने कहाकि हर तबके में नारी सम्मान को पीएम मोदी ने आगे बढ़ाने का काम किया है. उत्तर, दक्षिण, पूरब व पश्चिम में आधी आबादी का आशीर्वाद प्रभावी ढंग से भाजपा के साथ दिखाई दे रहा है. योगी आदित्यनाथ ने फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार चार सौ पार…, का नारा लगाया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आधी आबादी का पूरा आशीर्वाद भाजपा व एनडीए को प्राप्त होता है. वर्ष 2014 के पहले व बाद की काशी को देखते हैं तो काशी का पूरी तरह कायाकल्प हो गया है. इस पर पूरी काशी गर्व करती है. ‘हमार काशी हमार मोदी’ के संकल्प के साथ आधी आबादी जुड़ी हुई है. काशीवासियों व नारीशक्ति की ओर से ह़दय से अभिनंदन व स्वाकगत करता हूं. जय-जय श्रीराम…

Also Read : पहली स्वदेशी क्रूज काशी में गंगा की लहरों के बीच चलने को तैयार

चार बजे ही आधी आबादी से भर गया विश्वयविद्यालय का मैदान

छोटी-छोटी बच्चियां भी पहुंची सम्मेलन में

चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के बावजूद सम्पूर्णनंद संस्कृत विश्वविद्यालय का मैदान ओवरफ्लो था. समय से पूर्व ही 25 हजार का लक्ष्य पूरा हो गया था. महिलाओ में भारी उत्साह दिखा. मोदी-मोदी… के नारे से पूरा परिसर गूंज रहा था. दोपहर तीन बजे से ही महिलाएं जत्थे व जुलूस के रूप में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगी थीं. कई महिलाएं तो गीत गाते जा रही थीं. उत्साह इतना था कि वह लोकगीतों पर थिरक भी रही थीं. कार्यक्रम में सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय व बीपी सरोज ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया. संचालन भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया ने किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More