स्वदेश लौटे पीएम मोदी, कहा सफल रही अमेरिकी यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सात दिन की अमेरिका दौरे को बेहद सफल बताया है। अमेरिका में सबसे पहले पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात भी की थी। अमेरिका में वो कई देशों के राष्ट्र प्रमुखों और अमेरिका के कई क्षेत्रों के प्रमुखों से मिले और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया था।
पीएम ने आज एक के बाद एक कई ट्वीट करके अपने अमेरिकी दौरे का अनुभव साझा किया। प्रधानमंत्री ने अमेरिका में उनकी शानदार मेहमान नवाजी के लिए वहां के लोगों को और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा कि वो जहां भी गए, जिनसे भी मिले, वो चाहे नेता हों, उद्योगपति हों या फिर अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े नागरिक, सब में भारत के प्रति बेहद आशावादी उत्साह देखने को मिला।
साथ ही स्वच्छता और स्वास्थ्य की स्थिति सुधारने और गरीबों को ताकतवर बनाने के भारत की कोशिशों की जमकर तारीफ भी हुई। प्रधानमंत्री ने ह्यूस्टन के हाउडी मोदी कार्यक्रम को कभी न भूलने वाला कार्यक्रम बताया और कहा कि सामुदायिक जुड़ाव भारत-अमेरिका रिश्तों के दिल में हैं।