PM को मिलने वाले ‘गिफ्ट’ की होगी नीलामी
पीएम मोदी न जाने कितने दौरे करते है इन दौरों के दौरान उन्हें अनगिनत गिफ्ट मिलते है। इन गिफ्टों की अब नीलामी की जाएगी। नीलामी से मिलने वाले पैसों को गंगा की सफाई में लगाया जाएगा।
जब कभी देश के विभिन्न हिस्सों या विदेश का दौरा करते हैं तो उन्हें कई बहुमूल्य उपहार मिलते हैं। पीएम मोदी को मिले उपहारों की नीलामी की तैयारी की जा रही है और उससे मिले पैसों को प्रधानमंत्री की तरफ से गंगा सफाई अभियान के लिए भेंट किया जाएगा।
करीब 1,900 उपहारों को सरकार नीलाम करने जा रही है और इससे प्राप्त होने वाले धन का उपयोग गंगा नदी की सफाई परियोजना के लिए किया जाएगा। सरकार की तरफ से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
Also Read : ममता ने बेरोजगारों की फौज खड़ी की हैं : शाह
जिन वस्तुओं की नीलामी की जाएगी उनमें विभिन्न देशों से मिली पेंटिंग, मूर्तिया, शॉल, पगड़ी, जैकेट और पारपंरिक वाद्य यंत्र शामिल हैं। बयान के मुताबिक नई दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में 27 और 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे से इन वस्तुओं की भौतिक नीलामी होगी।
इसके बाद बची वस्तुओं की 29 और 30 जनवरी को ई-नीलामी होगी। इन वस्तुओं को संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में प्रदर्शनी के लिए फिलहाल रखा गया है।
बीते दिनों खबर आई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी विदेश यात्राओं के दौरान 12.57 लाख रुपये मूल्य के उपहार मिले हैं। इनमें फाउंटेन पेन, टी सेट, चीनी मिट्टी के बर्तन, मंदिर और विष्णु, लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा, पेंटिंग, कालीन और पुस्तकें आदि शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)