अमेठी पहुंचे PM मोदी, CM संग दिगज्जों का लगा जमावड़ा
प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पहुंचे हैं, जहां वे एके 103 असाल्ट रायफल की फैक्ट्री का शिलान्यास करेंगे। राहुल गांधी के गढ़ में पीएम मोदी जनता को करोड़ों की सौगात देंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पीएम के अलावा इस रैली में मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, महेंद्र नाथ पांडेय भी वहां मौजूद हैं।
103 असाल्ट रायफल की फैक्ट्री का शिलान्यासः
बता दें की पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर सम्राट मैदान कौहार में लैंड किया। पीएम मोदी प्रयागराज से हेलीकॉप्टर के बेड़े के साथ अमेठी पहुंचे हैं। सम्राट मैदान पर जनसभा को लेकर यहां लोगों में काफी उत्साह है।
ये भी पढ़ें: देश पर बुरी नजर रखने वालों चौकीदार दीवार बनकर खड़ा: PM
राहुल के गढ़ में पीएम मोदी का आगाज
प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के गढ़ अमेठी को 540 करोड़ की सौगात देने के साथ जनसभा को संबोधित भी कर रहे हैं । कौहार में होने वाली इस जनसभा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। माना जा रहा है कि आज पीएम मोदी मिशन 2019 का आगाज करने आ रहे हैं। अमेठी में मोदी की सभा यूपी के साथ देश में भी कांग्रेस के प्रभाव पर चोट करने वाली होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-रूस समझौते के तहत यहां पर बनने वाले कलाश्निकोव राइफल के निर्माण स्थल आयुध निर्माणी, मुंशीगंज में 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया। इसके साथ विकास परख परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास से विकास को गति प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां पर आगमन से कार्यकर्ता भी बेहद उत्साहित हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)