अफगानिस्तान के ऊपर से नहीं गुजरा पीएम मोदी का विमान, पाकिस्तान के एयर स्पेस का किया इस्तेमाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी क्वाड के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी बुधवार को अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुए थे। इसमें खास बात यह है कि उनके विमान ने अमेरिका के लिए अफगानिस्तान होते हुए सीधे हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होते हुए अमेरिका के लिए उड़ान भरी। सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया। इसके लिए भारत सरकार ने पाकिस्तान से हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी, जिस पर उसने हामी भर दी।
पीएम मोदी का अमेरिका में हुआ शानदार स्वागत-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अमेरिका पहुंच गए हैं। पीएम मोदी भारतीय समयानुसार तड़के करीब 3.30 बजे वाशिंगटन पहुंचे।
पीएम मोदी का विशेष विमान वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर हल्की बारिश के बीच उतरा। प्रधानमंत्री मोदी छाता लेकर बाहर निकले और लोगों का अभिवादन किया।
यहां भारतीय समुदाय के लोग ने भारत का राष्ट्रीय ध्वज पकड़े हुए पीएम मोदी का स्वागत किया और मोदी-मोदी का जयकारा लगाया।
इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर वाशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय द्वारा गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इसके बाद मोदी ने होटल में समुदाय के सदस्यों के साथ संवाद किया। बता दें कि भारतीय-अमेरिकियों के बीच मोदी काफी लोकप्रिय है।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा आज से शुरू, जानिए पूरा शेड्यूल
यह भी पढ़ें: अमेरिका में लगे ‘मोदी-मोदी’ के जयकारे, पीएम का हुआ जोरदार स्वागत, देखें तस्वीरें