फानी की तबाही के बाद पीएम मोदी का ओडिशा दौरा, राज्य को एक हज़ार करोड़ की मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया तूफानग्रस्त ओडिशा का दौरा। तूफान से प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की
ओडिशा में फोनी तूफान से हुए नुकसान का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने ओडिशा में प्रभावित इलाकों का आकलन करने के इरादे से हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी थे।
तूफान से हुई तबाही का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई सर्वेक्षण के बाद ओडिशा सरकार के अधिकारियों के साथ राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा भी की।
इससे पहले दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में स्थिति की समीक्षा के बाद कैबिनेट सचिव पी. के. सिन्हा ने निर्देश जारी किया। जिसके तहत ओडिशा सहित चक्रवात प्रभावित राज्यों में बिजली और दूरसंचार सेवाएं बहाल करने को उच्च प्राथमिकता देने की बात कही गई है।
साथ ही बिजली और संचार मंत्रालयों से राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश भी जारी किया गया है।
एक हजार करोड़ की मदद-
प्रधानमंत्री ने बैठक के बाद ओडिशा को पहले दी गई वित्तीय मदद के अलावा फिर एक हजार करोड़ रूपए ओडिशा को देने की घोषणा की है।
हालात का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि मुश्किल घड़ी में सभी ने मिलकर काम किया। इस दौरान राज्य और केंद्र सरकार के बीच काफी अच्छा संतुलन रहा और सभी ने मिलकर काम किया।
एनसीडीसी के डायरेक्टर डॉ सुजीत कुमार सिंह और स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रतिनिधि ए सी धारीवाल ने कहा है कि उनकी टीम लगातार इस कोशिश में है कि तूफान के बाद प्रभावित इलाकों में कोई महामारी न फैले। इसके लिए दवाइयों से लेकर तमाम जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ओडिशा के बाद अब पश्चिम बंगाल में फानी का भयंकर कहर
यह भी पढ़ें: मायावती का दावा, इस बार ‘नमो-नमो’ की छुट्टी होना तय