पाक से भारत पहुंचे सऊदी के प्रिंस ने PM मोदी संग की इन मुद्दों पर बाद…

0

भारतीय दौरे पर आये सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच पांच समझौतों पर मुहर लगाई। पाकिस्तान दौरे के बाद भारत पहुंचे प्रिंस और प्रधानमंत्री मोदी संग संयुक्त प्रेस वार्ता की। इस दौरान दोनों ने आतंकवाद से लेकर कई अन्य अहम मुद्दों पर बात की।

दोनों देशों के बीच पांच समझौतों पर मुहर

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान आतंकवाद, सुरक्षा, पश्चिम एशिया और खाड़ी में शांति और ऊर्जा संबंधों के सामरिक गठजोड़ पर चर्चा की।

प्रिंस और प्रधानमंत्री मोदी ने की संयुक्त प्रेस वार्ता:

पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते पुलवामा में हुए बर्बर आतंकवादी हमले को इस मानवता विरोधी खतरे से दुनिया पर छाए कहर की एक और क्रूर निशानी बताया। उन्होंने कहा,  इस खतरे से प्रभावशाली ढंग से निपटने के लिए हम इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद को किसी भी प्रकार का समर्थन दे रहे देशों पर सभी संभव दबाव बढ़ाने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: भाजपा दिग्गजों ने शहीद का ऐसे उड़ाया मखौल, देखें वीडियो

आतंकवाद पर एकजुट:

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद का आधारभूत ढांचा नष्ट करना, इसे मिलने वाला समर्थन समाप्त करना और आतंकवादियों तथा उनके समर्थकों को सजा दिलाना बहुत जरूरी है। उन्होंने सामरिक वातावरण के संदर्भ में आपसी रक्षा सहयोग को मज़बूत करने और उसका विस्तार करने पर भी सफल चर्चा की बात कही।

ये भी पढ़ें: वंदेभारत एक्सप्रेस पर फिर हुई पत्थरबाजी, खिड़कियां टूटीं

काउंटर टेरिज्जम, समुद्री सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में और मजबूत द्विपक्षीय सहयोग पर भी दोनों देशों की सहमति बनी। वहीं आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को नष्ट करने और इसका समर्थन समाप्त करने, आतंकवादियों और उनके समर्थकों को सजा दिलाने की बात कही गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More