मन की बात: पीएम 29 जनवरी को करेंगें छात्रों से ‘परीक्षा पर चर्चा’

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कर्नाटक के सिद्धगंगा मठ के मठाधीश शिवकुमार स्वामी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ‘मुझे भी कई बार स्वामी जी का आशीर्वाद पाने का मौका मिला। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सराहनीय कार्य किया है।’

बापू की पुण्यतिथि पर शहीदों को श्रद्धांजलि दें:

इसके साथ महात्मा गांधी को याद करते हुए उन्होंने कहा, ’30 जनवरी पूज्य बापू की पुण्यतिथि है। हम भी जहां हों दो मिनट शहीदों को जरूर श्रद्धांजलि दें। पूज्य बापू का पुण्य स्मरण करें। नए भारत का निर्माण और नागरिक के नाते अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने के संकल्प के साथ, आगे बढें।’

पीएम करेंगें 29 जनवरी को सुबह 11 बजे ‘परीक्षा पर चर्चा’

परीक्षाओं के दिन आने वाले हैं। सभी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। पीएम ने एलान किया कि वो दो दिन बाद 29 जनवरी को सुबह 11 बजे ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में देश भर के विद्यार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। इस बार छात्रों के साथ-साथ अभिभावक और शिक्षक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:  24 घंटों में सुलझा देंगे राम मंदिर विवाद: सीएम योगी

शौच मुक्त होने की ओर भारत अग्रसर:

पीएम मोदी ने कहा, ‘2 अक्टूबर, 2014 को हमने अपने देश को स्वच्छ बनाने और खुले में शौच से मुक्त करने के लिए एक साथ मिलकर एक चिर-स्मरणीय यात्रा शुरू की थी। भारत के जन-जन के सहयोग से आज भारत 2 अक्टूबर, 2019 से काफी पहले ही खुले में शौच मुक्त होने की ओर अग्रसर है।’

टॉयलेट चमकाने का कॉन्टेस्ट:

पीएम ने पूछा, ‘क्या आपने टॉयलेट चमकाने के कॉन्टेस्ट के बारे में सुना है? इस अनोखी प्रतियोगिता का नाम है ‘स्वच्छ सुन्दर शौचालय’। आपको कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप तक की ‘स्वच्छ सुन्दर शौचालय’ की ढेर सारी फोटो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल जाएंगी।’

ये भी पढ़ें:  बबुआ ने बाप-चाचा को दिया धोखा: शिवपाल यादव

स्पेस टेक्नोलॉजी का उपयोग:

उन्होंने कहा कि हमारा देश, स्पेस टेक्नोलॉजी का उपयोग जानमाल की रक्षा में भी बख़ूबी कर रहा है। हमारे मछुआरे भाइयों के बीच NAVIC devices बांटे गए हैं, जो उनकी सुरक्षा के साथ-साथ आर्थिक तरक्की में भी सहायक है। हम स्पेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सरकारी सेवाओं के वितरण और उत्तरदायित्व को और बेहतर करने के लिए कर रहे हैं। ‘Housing for all’ यानी ‘सबके लिए घर’ – इस योजना में 23 राज्यों के करीब 40 लाख घरों को जिओ-टैग किया गया है।’

साभार यूट्यूब               

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)     

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More