अमेरिका दौरे के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, UN में योग दिवस कार्यक्रम का करेंगे नेतृत्व…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यानी कि आज अमेरिका के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी 21 से लेकर 24 जून तक अमेरिकी दौरे पर रहने वाले हैं. राजकीय यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम को लेकर ट्वीट भी किया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘यूएसए के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं न्यूयॉर्क शहर और वाशिंगटन डीसी में कार्यक्रमों में भाग लूंगा. इन कार्यक्रमों में यूएन हेडक्वार्टर पर योग दिवस समारोह, जो बाइडन के साथ बातचीत और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और बहुत कुछ शामिल है।
भारत-यूएसए संबंधों को गहरा करना…
इसके अलावा पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘यूएसए में, मुझे बिजनेस लीडर्स से मिलने, भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विचारकों से मिलने का अवसर भी मिलेगा. हम व्यापार, कॉमर्स, इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और ऐसे अन्य क्षेत्रों जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भारत-यूएसए संबंधों को गहरा करना चाहते हैं।
पीएम मोदी का यह दौरा अहम…
बता दे कि पीएम मोदी के इस दौरे पर दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं. भारत और अमेरिका के बीच कई अहम डील होने की भी उम्मीद जताई जा रही है. यात्रा के दौरान जेट इंजन प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर एक अभूतपूर्व सौदे की भी उम्मीद है. यात्रा से पहले जारी एक बयान में कहा. कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं. और यह ‘विशेष निमंत्रण’ दर्शाता है. कि दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच यह साझेदारी कितनी अहम एवं मजबूत है.
कई गुना बढ़ेगी भारत की ताकत…
पीएम मोदी के इस दौरे में भारत-अमेरिका के बीच भारत को सुपरपावर बनाने वाली अब तक की सबसे बड़ी डिफेंस डील होने वाली है. 21 जून से पीएम मोदी के अमेरिकी दौर पर ये डील फाइनल होगी, जिससे भारत की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. पीएम मोदी के इस दौरे से पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भारत आए और उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की. जेक सुलिवन को इस मेगा डिफेंस डील का सूत्रधार माना जाता है. उनके साथ मिलकर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इस साल जनवरी के बाद जबरदस्त काम किया।
कांग्रेस के संयुक्त सत्र को करेंगे संबोधित…
प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे. साथी ही वह अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से भी मिलेंगे. और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे।
भारत-अमेरिका संबंधों पर क्या बोले पीएम मोदी…
अपनी यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा. कि अमेरिका यात्रा हमारी साझेदारी को मजबूती और विविधता को समृद्ध करने का अवसर है. उन्होंने ट्वीट किया कि हम व्यापार, वाणिज्य, नवाचार, प्रौद्योगिकी और ऐसे अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं।
पीएम मोदी मिस्र यात्रा को लेकर उत्साहित…
पीएम मोदी ने कहा कि साझा वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भारत और अमेरिका एक साथ मजबूती से खड़े हैं। वहीं, पीएम मोदी ने अपनी आगामी मिस्र यात्रा को लेकर खुशी जताई. पीएम ने कहा कि पहली बार करीबी मित्र देश की राजकीय यात्रा को लेकर उत्साहित हूं।
दौरे की चर्चा सियासी गलियारों में तेज…
बता दें कि इस राजकीय दौरे की चर्चा सियासी गलियारों में काफी तेज है. लोगों में काफी उत्साह है. और अमेरिका में पूरे जोश के साथ तैयारियां भी चल रही हैं. प्रधानमंत्री के इस दौरे पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. उम्मीद की जा रही है कि भारत और अमेरिका के बीच कई अहम डीलें भी हो सकती हैं. बता दें कि पीएम मोदी का यह पहला राजकीय दौरा है. पीएम मोदी के इस दौरे का सारा खर्चा अमेरिका खुद उठाएगा. पीएम मोदी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह राजकीय यात्रा पर गए थे।
READ ALSO-भाजपा सांसद सोयम बापू ने किया MP फंड निजी इस्तेमाल, घर बनाने व बेटे की शाद में खर्च किए पैसे