वाराणसी: PM मोदी ने किया 600 करोड़ के विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे। मोदी विशेष विमान से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन के लिए रवाना हुए। इसके बाद मोदी सड़क मार्ग से विश्वनाथ धाम पहुंचे। एयर स्ट्राइक के बाद ये पीएम मोदी का पहला दौरा था लिहाज लोगों ने जोरदार स्वागत किया। मोदी ने विश्वनाथ कॉरिडोर की आधारशिला रखी। मंत्रोचार के बीच उन्होंने भूमि पूजन किया।
पीएम मोदी का सम्बोधन:
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां से काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के बाद 600 करोड़ के विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, सालों बाद बाबा को मुक्ति मिली है। बाबा अब तक बंद मकानों के बीच जकड़े थे।
बाबा जकड़े हुए थे, पर किसी ने चिंता नहीं की
विश्वनाथ धाम के लिए योगी आदित्यनाथ और वाराणसी के अफसरों को बहुत बहुत बधाई। 300 मकानों के अधिग्रहण बहुत कठिन कार्य था। यहां के अफसरों ने बहुत सही ढंग से कार्य किया। जिस तरह से भवनों का अधिग्रहण किया गया वो रिसर्च का विषय है।
मैं चाहता हूँ कि बीएचयू के स्टूडेंट इस पर रिसर्च करें। सालों तक बाबा के मंदिर के नाम पर सिर्फ दिखावा होता रहा। बाबा का नया धाम अब दुनिया भर में चर्चा का विषय है।
शिव भक्तों ने इस बार शिवरात्रि पर विशेष अनुभूति की है। मंदिर परिसर में मिले 40 मंदिरों को भी संरक्षित किया जाएगा। विश्वनाथ धाम के लिए अपने मकान देने वाले लोग भी बधाई के पात्र हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)