शिव की काशी को ‘रुद्राक्ष’ की सौगात, पीएम ने किया कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण
पीएम मोदी ने दोपहर 1.50 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर परिसर में रुद्राक्ष का एक पौधा रोपकर इस भवन का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान जापान सरकार की ओर से प्रतिनिध के रूप में भारत में जापान के राजदूत सातोशी सुजुकी भी मौजूद रहे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने प्रबुद्ध जनों को संबोधित भी किया। इस दौरान जापानी निर्माण प्रतिनिधि मंडल भी मौजूद रहा। आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री योगी ने रुद्राक्ष पर आधारित मॉडल भेंट करने के साथ रुद्राक्ष पर ही बने अंगवस्त्र को भेंट किया।
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सम्मेलन केंद्र 'रुद्राक्ष' का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/7jLE20yQEA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2021
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने आधे घंटे के संबोधन में फूंका चुनावी बिगुल, 10 बिंदुओं में जानिए प्रमुख बातें
कोरोना से लड़ने की तैयारियों का लिया जायजा
संबोधित करने के बाद पीएम बीएचयू एमसीएच विंग गए और कोरोना योद्धाओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए चल रही तैयारियों को लेकर विशेषज्ञों से बात कर तैयरियों का निरीक्षण किया। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए चिकित्सा और स्वास्थ्य की तैयारियों को लेकर आधुनिक मशीनों, लैब, ऑक्सीजन, बेड की उपलब्धता और कोरोना की दवाओं पर शोध को लेकर विशेषज्ञों से उनके अनुभवों पर बात कर तैयारियों की सराहना की।
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 100 बेड के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। pic.twitter.com/jHDAM6K8Hf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2021
कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के लिए चल रही विशेष तैयारियों से भी पीएम इस दौरान अवगत हुए। वहीं मातृ शिशु स्वास्थ्य को समर्पित एमसीएच विंग की आधुनिक सुविधाओं का भी उन्होंने निरीक्षण किया। यहां पर महिला और शिशु स्वास्थ्य पर आधारित सौ बेड का विशेष विंग निर्मित किया गया है। इसी प्रकार जिला अस्पताल में भी 50 बेड का वार्ड तैयार किया गया है। इस प्रकार जिले में कुल 150 नए महिला-शिशु स्वास्थ्य पर आधारित बेड आधुनिक सुविधाओं के साथ सेवा देने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें- भारत-जापान की दोस्ती का प्रतीक ‘रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर’, जानें- क्या है इसकी खासियत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)