लाल किले की प्राचीर पर पीएम मोदी 10 वीं बार फहराया तिरंगा, कहा – ‘न रुकना है, न दुविधा में जीना है’
Independence Day 2023: आजादी की 77 वीं वर्षगांठ पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ऐतिहासिक तिरंगा फहराया हुए, देश के नाम दसवीं बार संबोधन किया है । इस संबोधन में पीएम मोदी ने कहा है कि, यह एक परिवार है। इस दौरान पीएम ने मणिपुर पर बोलते हुए कहा कि,अब वहां पर शांति है। आज युवा जो कुछ करेंगे, वह अगले 1000 साल तक देश को प्रभावित करेगा। देश के युवाओं को यह सौभाग्य मिला है। हमें यह गंवाना नहीं है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति में सामर्थ्य है और हमारी नीतियां उसे बल देने के लिए हैं। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में देशवासियों से भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण के खिलाफ लड़ाई लड़ने की भी अपील की। इस समारोह के सभी लाइव अपडेट्स के लिए आप जुड़े रहिए।”
also read : horoscope 15 august 2023 : इन चार राशि वालों के भाग्य के सितारे रहेंगे प्रबल, पढ़ें दैनिक राशिफल
संबोधन में पीएम मोदी ने सुनायी कविता
संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, मेरे परिवारजनों मैं आपके बीच से आया हूं। इसलिए मैं आपके लिए जीता हूं, पसीना भी बहाता हूं तो आपके लिए बहाता हूं। सपने भी आपके लिए देखता हूं।’ इस संबोधन के साथ ही पीएम मोदी ने कविता भी पढी …
चलता चलाता कालचक्र
अमृतकाल का भालचक्र
सबके सपने, अपने सपने
पनपे सपने सारे
तीर चले, वीर चले
चले युवा हमारे
नीति सही, रीति नई
गति सही, राह नई
चुनो चुनौती, सीना तान
जग में बढ़ाओ, देश का नाम
मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
-पीएम मोदी
पीएम ने संकट ग्रसित प्रदेशों के प्रति जाहिर की संवेदना
पीएम मोदी ने कहा कि, इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किए. जिन परिवारों ने इस संकट को सहन किया है मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. राज्य-केंद्र सरकार मिलकर उन सभी संकटों से मुक्त होकर तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ेंगी, ये विश्वास दिलाता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि विश्वभर में भारत की चेतना के प्रति, भारत के सामर्थ्य के प्रति एक नया आकर्षण, एक नया विश्वास पैदा हुआ है. ये प्रकाशपुंज भारत से उठा है, जो विश्व अपने लिए ज्योति के रूप में देख रहा है।
25 साल से देश में चर्चा चल रही थी कि नया संसद भवन बनेगा। यह मोदी है जिसने समय के पहले संसद बनाकर रख दिया। यह एक ऐसी सरकार है जो काम करती है, जो निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करती है। ये नया भारत है। यह एक ऐसा भारत है जो आत्मविश्वास से भरा है…ये भारत ना रुकता है, ना थकता है, ना हांफता है और ना ही हारता है।-पीएम मोदी
also read : डिफेंस कॉरेस्पोंडेंस कोर्स के लिए पत्रकार सुमन पांडे व तजीन नाज का हुआ चयन, सीएम ने दी बधाई
भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा – पीएम मोदी
मेरे प्रिय परिवारजनों ये मोदी के जीवन का कमिटमेंट है। ये मेरे व्यक्तित्व का कमिटमेंट है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा। दूसरा, हमारे देश को नोच लिया है, परिवारवाद ने। इस परिवारवाद ने देश को जिस प्रकार से जकड़ कर रखा है, उसने देश के लोगों का हक छीना है। तीसरी बुराई तुष्टीकरण की है। इस तुष्टीकरण ने देश के मूलभूत चिंतन को दाग लगा दिया है। तहस नहस कर दिया है इन लोगों ने। इसलिए मेरे प्यारे परिवारजनों हमें इन तीन बुराइयों के साथ पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना है।