आपातकाल के 43 साल पर कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम
आज आपातकाल 43साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने मुबंई में भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दलितों और मुस्लिमों को कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से डराने का काम करती है।
देश को ही नहीं खुद को जागरूक कर रहे हैं
पीएम ने आपातकाल को भारत के इतिहास में काला धब्बा बताया। पीएम मोदी ने कहा कि देश को ही नहीं खुद को जागरूक कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि जिन्होंने (कांग्रेस) ने न तो पराधीनता को देखा और न इसका संघर्ष देखा है वो आजादी की कीमत नहीं समझ सकते।
Also Read : कॉमन फ्रेंड की टाइमलाइन पर पहली बार मेजर ने देखी थी शैलजा की तस्वीर
पीएम मोदी ने कहा कि हर साल 26 जून को आपातकाल के उस काले दिन को याद किया जाता है, जब खुलेआम लोकतंत्र की हत्या की गई। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आपातकाल के दिन को काला दिवस के रूप में कांग्रेस और उसकी सरकार का विरोध करने के लिए नहीं बल्कि लोगों को उन दिनों की याद दिलाने के लिए मनाते हैं।
लोकतंत्र को सचेत रखने के लिए इमरजेंसी को याद
जब-जब कांग्रेस पार्टी को और खासकर एक परिवार को अपनी कुर्सी जाने का संकट महसूस हुआ है तो उन्होंने चिल्लाना शुरू किया है। कांग्रेस कह रही है कि देश में डर का माहौल है और देश तबाह हो जाने वाला है और इसे सिर्फ हम ही बचा सकते हैं। किशोर कुमार ने कांग्रेस के कार्यक्रम में गाने से मना किया तो उन्हें ही बैन कर दिया। लोकतंत्र को सचेत रखने के लिए इमरजेंसी को याद करना जरूरी है।
इतिहास के उस काले दिन को हर किसी को याद रखना जरूरी है। जिस पार्टी के अन्दर लोकतंत्र ना हो उनसे लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता की उम्मीद करना भी गलत है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)