PM मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्चतम सम्मान, बने पहले प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय फ्रांस के दौरे पर हैं, जहां गुरुवार को उन्हें फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पीएम मोदी को यह सम्मान दिया, वह फ्रांस से यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने है. आइए आपको बताते हैं कि यह सम्मान इतना खास क्यों है…
इस सम्मान से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी…
-ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान है, जो महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जाता है. पिछली दो सदियों में इसे अब तक कई बड़े नामों को दिया जा चुका है.
-इस सम्मान की शुरुआत 1802 में नेपोलियन बोनापार्ट ने की थी. इस सम्मान को पांच सम्मानों में बांटा गया था, जिनमें नाइट, ऑफिसर, कमांडर, ग्रैंड ऑफिसर और ग्रैंड क्रॉस शामिल थे. इनमें पीएम मोदी को सबसे बड़ा ग्रैंड क्रॉस अवॉर्ड मिला है.
-इस सम्मान को फ्रांसीसी नागरिकों के लिए बनाया गया है, या उन लोगों के लिए जिन्होंने फ्रांस के लिए कोई अहम योगदान दिया है. अभी तक करीब 300 से अधिक विदेशी नागरिकों को यह सम्मान मिला है.
-यह सम्मान फ्रांसीसी नागरिकों या उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्होंने फ्रांस के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है. अब तक 300 से अधिक विदेशी नागरिकों को यह सम्मान मिल चुका है.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले नेल्सन मंडेला, किंग चार्ल्स, एंजेला मर्कल, व्लादिमीर पुतिन समेत अन्य कुछ बड़े नामों को यह सम्मान मिल चुका है.
पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर हैं…
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर पेरिस पहुंचे हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी यहां फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा आयोजित राजकीय रात्रिभोज में शामिल होंगे, इसके अलावा फ्रांस के बैस्टिल डे परेड में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.
पीएम मोदी को अभी तक कई देशों ने अपने यहां के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है, हाल ही में उन्हें मिस्र, पापुआ न्यू गिनी, फिजी, पलाऊ जैसे देशों ने भी अपने यहां का सर्वोच्च अवॉर्ड दिया.
पीएम मोदी का यह दौरा इसलिए भी खास है, क्योंकि भारत यहां फ्रांस के साथ 26 राफेल-एम लड़ाकू विमान खरीदने का सौदा करने वाला है. इसके अलावा तीन पनडुब्बियां भी खरीदने की तैयारी है. पीएम मोदी इससे पहले अपने एक फ्रांस दौरे पर राफेल की डील कर चुके हैं, जो विमान भारतीय वायुसेना को मिल चुके हैं.
Also Read: UN में इस मुद्दे पर भारत ने दिया पाकिस्तान का साथ, क्या था प्रस्ताव ?