Election Commission : पीएम मोदी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दी पहली प्रतिक्रिया

0

लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार खत्म हुआ. आज निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखो का ऐलान करते हुए बताया है कि, 19 अप्रैल से 1 जून तक चुनाव होंगे, इस बार के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में देश की 543 लोकसभा सीटों पर होंगे. चुनाव आयोग के प्रेस वार्ता के कुछ देर बाद ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसका स्वागत किया है.

Also Read : Election Commission : यूं ही नहीं कहते कि यूपी से होकर जाता है संसद का रास्‍ता

तीसरी बार पीएम बनने की बात रखी

पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि, “लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है. चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. BJP-NDA इन चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा.”

20 राज्यों में कर चुके हैं रैली

रैली में संबोधन देते पीएम मोदी

शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीख भले तय कर दी गयी हो, लेकिन पीएम मोदी चुनाव की तैयारी पहले से ही शुरु कर चुके हैं. वर्ष 2024 की बात करें तो पीएम मोदी 20 राज्यों में जाकर रैली कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में सर्वाधिक 5-5 रैलियां वहीं गुजरात और केरल में भी प्रधानमंत्री 4-4 रैलियों में शामिल हो चुकेहैं. इस साल प्रधानमंत्री मोदी ने 2 जनवरी से 16 मार्च तक 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की घरेलू यात्राएं की हैं. जिन राज्यों के दौरे किए हैं उनमें उत्तर प्रदेश(5), तमिलनाडु(5), गुजरात(4), केरल(4), राजस्थान(3), महाराष्ट्र(3), पश्चिम बंगाल(3), हरियाणा(2), ओडिशा(2), असम(2), जम्मू एवं कश्मीर(2), बिहार(2), कर्नाटक(2), तेलंगाना(2), लक्षद्वीप(1), मध्य प्रदेश(1), गोवा(1), आंध्र प्रदेश(1), अरुणाचल प्रदेश(1), और झारखंड(1) शामिल हैं.

काशी में 1 जून को होगा

चुनाव पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वोटिंग 7वें चरण में होंगे. यह लोकसभा चुनाव 2024 का अंतिम चरण होगा. एसी अटकलें है कि 2014, 2019 के आम चुनावों की तरह पीएम मोदी इस बार भीनामांकन के समय भव्य रोड शो में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि लोकसभा 2019 में भी वाराणसी में वोटिंग 7वें व अंतिम चरण में हुई थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More