5G सेवा की लॉन्चिंग के अवसर पीएम मोदी ने समझाया पूरा हिसाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत में 5G तकनीक का शुभारंभ किया और कहा कि यह डिजिटल इंडिया और आत्मानिर्भर भारत की दृष्टि में एक बड़ा कदम है। पीएम मोदी ने कहा कई लोगों ने मेरे आत्मानिर्भर भारत के सपने का मजाक उड़ाया वें लोग सोचते थे कि तकनीक गरीबों के लिए नहीं है। लेकिन मुझे विश्वास था कि तकनीक हर घर तक पहुंच सकती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन भारत की 21वीं सदी के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि 5जी तकनीक दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाएगी। यह डिजिटल इंडिया की सफलता है। यह जानकर खुशी हुई कि 5जी के लॉन्च के ऐतिहासिक कार्यक्रम में गांव भी शामिल हो सकते है
पीएम ने कहा-
प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत से लोग सोचते हैं कि डिजिटल इंडिया सिर्फ एक सरकारी परियोजना है। लेकिन नहीं, यह भारत का विजन है। इस विजन का लक्ष्य है उस टेक्नोलॉजी को आम लोगों तक पहुंचाना जो लोगों को साथ जुड़कर उनके लिए काम करे। साथ ही कहा कि आज देश की ओर से, देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री की ओर से, 130 करोड़ भारतवासियों को 5G के तौर पर एक शानदार उपहार मिल रहा है। देश के लिए 5G का दौर एक नई दस्तक है। अवसरों क के अनंत आकाश में एक नई शुरुवात है
आज 21वीं सदी के विकसित होते भारत के सामर्थ्य को देखने का एक विशेष दिवस है। आजादी के अमृत महोत्सव के इस ऐतिहासिक कालखंड में 1 अक्टूबर 2022, ये तारीख इतिहास में दर्ज होने वाली है। 2G, 3G, 4G के समय भारत टेक्नोलॉजी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहा। लेकिन 5G के साथ भारत ने नया इतिहास रच दिया है।
पीएम ने कहा-
पीएम मोदी ने कहा कि भारत न केवल प्रौद्योगिकी का उपभोक्ता बना रहेगा बल्कि प्रौद्योगिकी के विकास में, वायरलेस प्रौद्योगिकी के डिजाइन में एक प्रमुख और सक्रिय भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि 4जी तकनीक के दौरान भारत दूसरों पर निर्भर रहा, लेकिन अब 5G इंटरनेट के पूरे आर्किटेक्चर को बदल देगा, यह बात इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला हर व्यक्ति जानता है। 5जी देश के युवाओं के लिए कई अवसर खोलेगा।
पीएम ने कहा-
पीएम ने कहा कि 5G के साथ भारत पहली बार टेलीकॉम टेक्नॉलजी में ग्लोबल स्टैंडर्ड तय कर रहा है। भारत लीड कर रहा है। आज इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला हर व्यक्ति इस बात को समझ रहा है कि 5G, इंटरनेट का पूरा आर्टिटेक्चर बदल कर रख देगा। 2014 में जीरो मोबाइल फोन निर्यात करने से लेकर आज हम हजारों करोड़ के मोबाइल फोन निर्यात करने वाले देश बन चुके हैं। स्वाभाविक है इन सारे प्रयासों का प्रभाव डिवाइस की कीमत पर पड़ा है। अब कम कीमत पर हमें ज्यादा फीचर्स भी मिलने लगे हैं।
पीएम ने कहा-
पीएम ने कहा कि जैसे सरकार ने घर-घर बिजली पहुंचाने की मुहिम शुरू की, जैसे हर घर जल अभियान के जरिए हर किसी तक साफ पानी पहुंचाने के मिशन पर काम किया, जैसे उज्ज्वला योजना के जरिए गरीब से गरीब आदमी के घर में भी गैस सिलेंडर पहुंचाया, वैसे ही हमारी सरकार इंटरनेट फॉर ऑल के लक्ष्य पर काम कर रही है।
और इसके साथ कहा कि साथियों, आज टेलीकॉम सेक्टर में जो क्रांति देश देख रहा है, वह इस बात का सबूत है। अगर सरकार सही नीयत से काम करे तो नागरिकों के नीयत बदलने में दे नहीं लगती है।
जानकारी देते हुए कहा-
इसी के साथ उन्होंने बताया कि आज के समय में डेटा के माध्यम से एक आम आदमी महीने का चार हजार रुपया बचा रहा है उन्होंने समझते हुए कहा, एक समाये यही एक जीबी डेटा 300 में मिलता था जोकि आज सिर्फ दस रुपये में है अब औसतन बात करें तो एक आम आदमी 14 जीबी डेटा महीने में खर्च करता था जिससे उसको 4200 रुपये महीना भरना पड़ता था, जोकि आज सिर्फ 150 रुपये से काम में मिल रहा है जिससे उसका 4000 रुपये के करीब बच रहा है
Historic day for 21st century India! 5G technology will revolutionise the telecom sector. https://t.co/OfyAVeIY0A
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2022