जी-20 समिट में आतंकवाद पर बरसे मोदी
जी-20 समिट के इतर कई द्विपक्षीय बैठकों में पीएम मोदी ने संयुक्त रूप से वैश्विक समस्या बन चुके आतंकवाद का मुकाबला करने पर जोर दिया। मीडिया से बात करते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने शनिवार को कहा कि यूरोपियन कमिशन के प्रेसिडेंट जीन क्लाउड जंकर, यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष डॉनल्ड टस्क और जर्मन चांसलर ऐंगला मर्केल के साथ मीटिंग में पीएम मोदी ने इस बात पर चर्चा की कि कैसे देश संयुक्त रूप से आंतक के खिलाफ एक-दूसरे का साथ दे सकते हैं।
इसके अलावा पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि यूरोपीय संघ के डेटा संरक्षण नियमों के अनुरूप भारतीय कंपनियों को भी डेटा पर्याप्तता का स्टेटस दिया जाएगा। यूरोपियन यूनियन का नया नियम हाल ही में लागू स्टेटस दिया जाएगा। यूरोपियन यूनियन का नया नियम हाल ही में लागू हुआ है।
यूरोपियन कमिशन के प्रेसिडेंट जीन क्लाउड जंकर और यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष डॉनल्ड टस्क के साथ पीएम मोदी ने ट्रेड और फ्री ट्रेड नेगोसिएशन पर भी चर्चा की। गोखले ने बताया, ‘उन्होंने दोनों नेताओं को आश्वस्त किया कि भारत इसके प्रति प्रतिबद्ध है, लेकिन इसके संतुलित नतीजे आने चाहिए, जो भारतीय उद्योग और व्यापार के लिए महत्वपूर्ण हों।’
Also Read : इस मंदिर में भी महिलाएं नहीं कर सकती हैं पूजा, ये है वजह…
विदेश सचिव ने बताया कि पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर ऐंगला मर्केल और नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट के साथ भी सफल बातचीत की। मर्केल के साथ पीएम मोदी ने दुनिया भर के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। विदेश सचिव ने कहा, ‘दो महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था और राजनीतिक संस्थाएं होने की वजह से दोनों देशों को बहुपक्षीय और यूएन के रोल को और मजबूत करने के लिए साथ काम करना चाहिए।’
डच के पीएम के साथ बातचीत
डच के पीएम के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने इस बात पर चर्चा की कि कैसे दोनों देश साथ मिलकर वॉटर मैनेजमेंट और क्लाइमेट चेंज को स्थायी समाधान देने के लिए तकनीक का सहारा ले सकते हैं। पीएम मोदी ने डच पीएम के साथ भारत में 100 वॉटर-वे बनाने के अपने महत्वकांक्षी प्रॉजेक्ट के बारे में भी चर्चा की। इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों ने एक-दूसरे के सम्पर्क में रहने को लेकर सहमति जताई। इस दौरान दोनों देशों में पीएम मोदी ने कई क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।
राष्ट्रपति सिरल रामाफोसा के साथ भी बेहद गर्मजोशी से मुलाकात की
पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरल रामाफोसा के साथ भी बेहद गर्मजोशी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति को 2019 में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया। राष्ट्रपति रामाफोसा ने यह न्योता स्वीकार कर लिया है।
गोखले ने बताया, ‘दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को बताया कि वह बिजनस, साइंस कॉर्पोरेशन और तकनीक के मामलों को लेकर भी पूरी तैयारी करेंगे, ताकि भारत में द्विपक्षीय दौरे में बेहतर बातचीत हो और उसके बेहद सकारात्मक नतीजे भी आएं।’
अर्जेंटीना राष्ट्रपति को बारत आने का न्योता
पीएम मोदी ने इससे पहले अर्जेंटीना के राष्ट्रपति माउरिकियो माकरी से उनके आवास पर सुबह के नाश्ते पर बात की। गोखले ने बताया, ‘हमारे प्रधानमंत्री को अपने आवास पर बुलाकर अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने उन्हें बेहद सम्मान दिया है।’ गोखले ने बताया कि दोनों देशों ने मुख्य रूप से एग्रीकल्चरल फूड प्रोसेसिंग, ऐग्रो-टैक्नॉलजी और एक्सपोर्ट बढ़ाने को लेकर बातचीत की। व्यापार के इतर दोनों देशों ने भारतीय कंपनियों के अर्जेंटीना में निवेश करने और अर्जेंटीना में लिथियम माइन्स में सहयोग करने पर भी चर्चा की। गोखले ने बताया कि पीएम मोदी ने अर्जेंटीना राष्ट्रपति को 2019 में भारत आने के लिए आमंत्रित किया है।