मातृशक्ति संवाद के लिए आ रहे पीएम मोदी, बनारसी अंदाज में ‘कुछ नया‘ की कोशिश
शाम चार बजे तक पहुंचने की जताई जा रही संभावना, रात बरेका में करेंगे विश्राम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 मई को बनारस आ रहे हैं. शाम चार बजे तक बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचने की संभावना है. इसके बाद वे सीधे सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे जहां महिला सम्मेीलन के दौरान मातृशक्ति से संवाद करेंगे. वे पूरी तरह बनारसी मनमिजाज में रचबस चुके है. महिला सम्मेलन के बाद उनका कोई अधिकारिक कार्यक्रम तय नहीं है. चर्चा है कि हर बार की तरह ‘कुछ नया‘ कर सकते हैं जो मीडिया में सूर्खियां बटोर सके. अंदाज बनारसी हो सकता है. कोई अड़ी या कोई नया ठिकाना हो सकता है. बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ की शरण में भी जा सकते हैं. या बनारस के विकास को देखने के बहाने मुख्यमंत्री योगी आदित्यजनाथ के साथ किसी कार्य स्थल का मुआयना भी कर सकते हैं.
Also Read: जहाज से आया वोटर, ललितपुर के सोल्दा में 100 फीसद मतदान
यह संभावना बनी हुई है क्योकि महिला सम्मेालन के बाद उनका वक्त आरक्षित है. कोई अन्य कार्यक्रम नहीं बना है. रात को वे बरेका में विश्राम करेंगे. 22 मई को सुबह 10 बजे के बाद कौशांबी जाएंगे, जहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के बनारसी अंदाज को यहां के लोगों ने पहले भी देखा है. इसके पहले वे अस्सी क्षेत्र में पप्पू की अड़ी पर पहुंच गए थे. लोगों के साथ चाय पीने के साथ ही चर्चा भी की. इसके बाद समीप की दुकान पर जाकर पान भी खाया. एक अन्य दौरे पर वह रात को गोदौलिया भ्रमण पर निकले थे. एक बारगी वे फुलवरिया फोरलेन का विकास कार्य देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यदनाथ के साथ निकल पड़े थे.
सम्मेलन में 25 हजार महिलाओं को जुटाने का है लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 मई को काशी प्रवास पर होंगे. वे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित सम्मेेलन में मातृ शक्ति से संवाद करेंगे. इसमें 25 हजार से अधिक महिलाओं के समागम की संभावना जताई जा रही है, जिसके सापेक्ष भाजपा महिला मोर्चा ने तैयारी की है. रणनीति के अनुसार भाजपा का क्षेत्र जिला व महानगर महिला मोर्चा सम्मेलन को सफल बनाने में जुट गई है. वाराणसी संसदीय क्षेत्र में जिले का पांच विधानसभा क्षेत्र आता है. इन सभी विस क्षेत्रों के बूथों पर महिला मोर्चा की ओर से बैठकें की जा रही हैं. कार्यकर्ताओं को हर बूथ से 10 महिलाओं को सम्मेलन में लेकर आना है. वाराणसी संसदीय क्षेत्र में करीब 1900 बूथ हैं. रणनीति के अनुसार हर बूथ से 10 महिलाओं का सम्मलन में आना संभव हुआ तो कुल संख्या करीब 1900 हजार हो जाएगी. विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों से संपर्क किया जा रहा है. इसके अलावा महिला महाविद्यालय की छात्राएं, शिक्षिकाएं, लाभार्थी महिलाओं से संपर्क हो रहा है. सम्मेलन को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने 25 हजार महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा है.
विभिन्न सामाजिक संगठन के साथ हुई बैठकें
महिला सम्मालन के लिए मोर्चा की ओर से विभिन्न संगठनों के साथ बैठकें हुई हैं. इसमें प्रदेश मंत्री व महिला मोर्चा की प्रभारी अर्चना मिश्रा ने पीएम मोदी की ओर से आधी आबादी की बेहतरी के लिए किए गए कार्यों को साझा किया है. उन्होंने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपील की है. महिला सम्मेलन में सभी वर्ग की महिलाओं को आमंत्रित किया गया है. विशेष तौर पर डॉक्टर्स, शिक्षिकाएं, गृहणियां, अधिवक्ता, खिलाड़ी, व्यापारी वर्ग की महिलाएं आदि को मातृशक्ति सम्मेलन में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया गया है.