PM Modi Ayodhya Visit : पीएम मोदी ने अयोध्या एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

0

PM Modi Ayodhya Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या की रामनगरी में पहुंच गए हैं, वहां PM ने लगभग 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजना की घोषणा करने वाले है, इसके साथ ही पीएम मोदी ने अयोध्या के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद एयपोर्ट का जायजा लिया. आपको बता दे कि, इससे पहले पीएम मोदी लता मंगेशकर चौक पर पहुंचे थे और उससे पहले पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन का उद्घाटन किया है और छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था. पीएम ने श्री राम जन्मभूमि पथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और रामपथ नामक चार नव निर्मित, चौड़ी और सुंदर सड़कों का उद्घाटन किया है, साथ ही अब पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे …..

महर्षि वाल्मीकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का पीएम ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मीकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया है और हवाई अड्डे के चरण 1 को 1450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है, हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने वहां यात्री सुविधाओं की जानकारी ली. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने थ्री डी मॉडल का उपयोग करके एयरपोर्ट का विवरण दिया, सिंधिया ने पर्यावरण सुविधाओं की जानकारी दी…

लता मंगेशकर चौक पर पहुंचा पीएम का काफिला

पीएम मोदी का काफिला अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर पहुंचा, यहां पीएम मोदी ने कार से उतरे और वहां चौक का जायजा लिया और PM ने जनता से अभिवादन किया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहीं से सेल्फी लिया थी, पीएम मोदी को वीणा चौका पर शंखनाद से स्वागत किया गया. वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के बच्चों से सीएम योगी ने मुलाकात भी की है, पीएम मोदी वहां से सीधे एयरपोर्ट चले गए.पीएम मोदी यहां साकेत पॉइंट और मीना चौक से सीधे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। अन्य कार्यक्रम वहाँ होंगे.

Also Read : PM Modi Ayodhya Visit : पीएम मोदी ने अयोध्या रेलवे जंक्शन का किया उद्घाटन, ट्रेनो को दिखाई हरी झंडी

निषाद परिवार से पीएम मोदी ने की मुलाकात

PM मोदी ने अयोध्या के निषाद समुदाय को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया है, पीएम मोदी ने यहां निषाद परिवार से जुड़े रविंद्र मांझी के घर जाकर 22 जनवरी को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने निषाद परिवार के घर में चाय पी, वहां एक बच्ची ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली, इसके साथ ही चंपात राय, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव, भी इस दौरान उपस्थित थे. राम मंदिर के आसपास भगवान निषाद राज का मंदिर भी बनाया जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More