“तीन अंकों में सीट जीतने के लाले पड़े हैं”, PM Modi बोले- कांग्रेस कहती है कि वे कश्मीर में धारा 370 फिर से बहाल करेंगे
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब कांग्रेस और उसके दोस्तों को एहसास हुआ कि वे एनडीए के विकास के ट्रैक रिकॉर्ड का मुकाबला नहीं कर सकते, तो उन्होंने अपनी रणनीति बदल दी. वे राष्ट्रविरोधी एजेंडे और तुष्टीकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब, कांग्रेस का एजेंडा है कि वे कश्मीर में धारा 370 को फिर से बहाल करेंगे.
पांच साल में 5 PM का फॉर्मूला
पीएम ने कहा, “इंडी अलायंस वाले कह रहे हैं कि इनकी सरकार बनी तो ये लोग सीएए कानून रद्द कर देंगे. जिन लोगों के तीन अंकों में सीट जीतने के लाले पड़े हों, क्या ये इंडी अलायंस वाले सरकार के दरवाजे तक पहुंच सकते हैं क्या? अब ये फॉर्मूला निकालने में लगे हैं कि एक साल एक पीएम. यानी, पांच साल में पांच प्रधानमंत्री… ये देश कभी सहन करने वाला नहीं है.
कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि “अयोध्या में राम मंदिर का 500 साल पुराना सपना पूरा हुआ है. दशकों तक राम मंदिर को बनने से रोकने वाली कांग्रेस ने उसका भी बहिष्कार किया. कांग्रेस वालों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को भी ठुकरा दिया.
Also Read : सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो…, काशी में वेदपाठियों ने लगाए नारे
उन्होंने कहा, जबकि अयोध्या के इकबाल अंसारी और उनका परिवार, जो जिंदगी भर राम मंदिर के विरुद्ध अदालत में केस लड़ता रहा, लेकिन जब न्यायालय ने कहा कि ये राम मंदिर है… तो अंसारी खुद राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में मौजूद रहे.