“कांग्रेस की खटाखट स्कीम ने देश को गुमराह किया”, PM Modi बोले- जनता पर्ची लेकर खड़ी है, 1 लाख रुपये कहां हैं

0

संसद के सेंट्रल हॉल में शुक्रवार को एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक हुई, जिसमें पीएम मोदी को सर्वसम्मति से संसदीय दल का नेता चुना गया. इस दौरान पीएम मोदी ने सांसदों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडी अलायंस पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की ’खटाखट स्कीम’ पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये लोग कितना बड़ा झूठ बोलते रहे हैं, चुनाव के समय इन्होंने देश के सामान्य नागरिकों को गुमराह करने के लिए जो पर्चियां बांटी, दो दिन से मैं देख रहा हूं कि कांग्रेस के दफ्तरों पर लोग कतार लगाकर खड़े हैं, एक लाख रुपये कहां है, लोग पैसा मांग रहे हैं.

देश कभी भी ऐसी हरकतों को माफ नहीं करता

उन्होंने कहा कि आपने जनता-जनार्दन की आंखों में कैसा धूल झोंका, कैसे उन्हें भ्रमित किया. सामान्य नागरिक मानकर चलता था कि 4 जून के बाद रुपया मिल जाएगा. इसलिए, वह दफ्तर के बाहर खड़े हैं, अब उन्हें धक्का मारा जा रहा है, डंडे मारकर भगाया जा रहा है. इस प्रकार का चुनाव गरीबों का अपमान है, हमारे देश के सामान्य नागरिकों का अपमान है. देश कभी भी ऐसी हरकतों को न भूलता है और न कभी माफ करता है.

कांग्रेस कार्यालय पहुंचीं मुस्लिम महिलाएं

दरअसल, यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय में अचानक बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं पर्चियां लेकर पहुंची थी. उन्होंने बताया कि अब राहुल गांधी उनके वादों को पूरा करेंगे, वो चुनाव जीत गए हैं. एक नहीं, बल्कि दो-दो सीटों पर वो जीत का परचम लहराने में सफल रहे, जो कि हर तरह से प्रशंसनीय है.

यह भी पढ़ें- संदेशखाली हिंसा के मास्टरमाइंड को लेकर ईडी की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, जमीन पर जबरन कब्जा करता था शेख शाहजहां

बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महिला वोटरों को लुभाने के लिए महालक्ष्मी योजना पर दांव लगाया. राहुल गांधी ने अपने भाषणों में गरीब महिला के खाते में प्रति माह 8,500 रुपये यानी 1 लाख रुपये सालाना डालने के लिए ’खटाखट’ शब्द का प्रयोग किया था. अब कांग्रेस नेता के इसी स्कीम को लेकर आज पीएम मोदी ने उन पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More