कांग्रेस को डर है बीजेपी सत्ता में आई तो गरीबों को लूट नहीं सकेंगे : पीएम

0

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) एक के बाद एक रैली करते हुए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं। पीएम रविवार को रायचूर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर वार किए। पीएम मोदी ने सिद्धारमैया सरकार से काम का हिसाब मांगा। पीएम ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि रायचूर से अगर उसने सीख ली होती, तो कर्नाटक को बांटने का काम नहीं करती। पीएम ने किसानों की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पानी से भी मलाई निकालना जानती है।

हिसाब देने के बजाय मोदी-मोदी कर रही कांग्रेस

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अपना हिसाब देने के बजाए कांग्रेसवाले बस मोदी-मोदी करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र की नैशनल डेमोक्रैटिक अलायंस की सरकार ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए जो कदम उठाए हैं, उनसे कांग्रेस को नुकसान हुआ है, इसलिए वह बीजेपी और पीएम का विरोध करती है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने अगर रायचूर से कुछ सीखा होता तो वह कर्नाटक को बांटने का काम नहीं करती। उन्होंने कहा कि हैदराबाद के विघटन के समय जनसंघ ने रायचूर के साथ खड़े होकर लड़ाई लड़ी थी। पीएम ने कहा कि कुछ लोग एसी कमरों में बैठ कर कह रहे हैं कि कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा होगी, ऐसे लोगों को रायचूर में आकर जमीनी हकीकत देखनी चाहिए। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जनता दल (सेक्युलर) कहीं नजर नहीं आती।

Also Read : लिव-इन रिलेशनशिप में रह सकता है बालिग लड़का : सुप्रीम कोर्ट

कांग्रेस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

पीएम ने कांग्रेस पर सिर्फ उन पर निशाना साधते का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को अब विदाई देने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक सरकार को राज्य के लिए किए गए कार्यों का लेखा-जोखा देना चाहिए, लेकिन वह हमेशा मोदी-मोदी करती रहती है।’

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर ‘लूटने’ का पर्यावरण बनाए रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जन धन-आधार-मोबाइल नंबर ट्रिनिटी ने पैसों का लीकेज रोका है, इसलिए कांग्रेस उनसे नाराज रहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को डर है कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वे गरीबों को लूट नहीं सकेंगे।

किसानों की अनदेखी का आरोप

पीएम ने इस दौरान कहा कि रायचूर चावल के लिए जाना जाता है कि लेकिन यहां के किसान पानी के लिए तरसते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पानी में से भी ‘मलाई’ निकालती है। उन्होंने कहा कि यहां पानी का प्रबंध होना चाहिए। पीएम ने रायचूर को दुनिया और कर्नाटक की बिजली का मेन स्विच बताया। उन्होंने कहा कि रायचूर के लोगों को कोयले की राख के कारण समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन यहां के लोगों को बिजली नहीं मिलती। उन्होंने राज्य सरकार पर सोते रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि दुनियाभर में राख का व्यापार होता है लेकिन राज्य के सीएम को रायचूर की चिंता नहीं है।

किसानों के विकास का दावा

पीएम मोदी ने दावा किया वह अक्षय ऊर्जा से 100 गुना अधिक बिजली उत्पादन का सपना लेकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने एलईडी बल्ब बांटे जिससे बिजली का बिल कम होता है और मध्यम वर्ग के परिवारों को फायदा होता है।

पीएम ने आरोप लगाया कि जब सोनिया गांधी की सरकार केंद्र में थी तब एलईडी की कीमत 350 रुपये थी, जबकि केंद्र अब यह कीमत 50 रुपये है। उन्होंने सवाल किया कि 300 रुपये कहां जाते थे। उन्होंने कहा कि यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस (यूपीए) की सरकार में किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट का लागू नहीं किया, जबकि बीजेपी ने किसानों को फसलों का न्यूनतम मूल्य लागत का डेढ़ गुना कर दिया है।

‘बीजेपी ने पूरे किए वादे’

लगातार सामने आ रहीं रेप की घटनाओं पर पीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कानून बनाया है को अब बेटियों के साथ जुल्म करने वालों को फांसी पर लटका दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस सरकार में खनन में हो रहे भ्रष्टाचार पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी ने खनन से हुई कमाई का कुछ हिस्सा स्थानीय विकास के लिए खर्च करना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही, उन्होंने कर्नाटक माला की योजना बनाकर गांव-गांव को सड़क से जोड़ बीजेपी द्वारा अपना वादा पूरा करने की बात कही।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार में फर्जी राशन कार्ड बनते थे। उन्होंन कांग्रेस पर ओबीसी विरोधी होने का आरोप भी लगाया और कहा कि ओबीसी कमिशन को संवैधानिक अधिकार देने के लिए कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस संसद भी चलने नहीं देती

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More