फर्स्ट टाइम वोटरों से PM Modi ने की अपील
कहा- 'लोकतंत्र में हर वोट है कीमती ...
PM Modi: देश में शुक्रवार 19 अप्रैल को पहले चरण के लोकसभा चुनावों का मतदान शुरू हो गया है, इसके लिए सुबह 7 बजे से देश के 21 राज्यों में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान 1625 उम्मीदवारों की किस्मत पहले चरण में EVM में कैद होगी. ऐसे में लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले वोटरों को एक्स के माध्यम से संदेश दिया है. जिसमें पीएम ने पहली बार वोट करने वाले मतदातों से कहा है कि, ‘लोकतंत्र में हर वोट कीमती है…’
वोटिंग का बनाए नया रिकॉर्ड
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के अवसर पर पीएम मोदी ने पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं से अपील करते हुए एक्स पर लिखा है कि, , ‘लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें. लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!’
लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2024
इन सीटों से पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल लड़ रहे चुनाव
वहीं, पहले चरण के चुनाव में तीन पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव, तमिलनाडु की नीलगिरी लोकसभा सीट से डीएमके के ए राजा और तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम शामिल हैं. पी चिदंबरम सात बार इस सीट से चुने गए हैं. इसके अलावा, तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नामलाई, नकुल नाथ, जतिन प्रसाद, गौरव गोगोई और पुडुचेरी के उपराज्यपाल और तेलंगाना के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने वाले तमिलिसाई सौंदर्यराजन चेन्नई दक्षिण लोकसभा सीट से चुनाव में अपना दम दिखाने वाले हैं.
Also Read: 1 Phase Voting UP: यूपी की आठ सीटों पर मतदान जारी, हेलीकॉप्टर से हो रही निगरानी
इन राज्यों में डाला जा रहा पहले चरण का मतदान
मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप, पुद्दुचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पहले चरण में लोकसभा चुनाव करेंगे.आज इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित 102 सीटों पर चुनाव होगा.