प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त संकटमोचन के दरबार पहुंचे पीएम मोदी, लगाई हाजिरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानि मंगलवार को बनारस दौरे पर है. पीएम मोदी ने संपूर्णांनन्द विश्वविद्यालय के परिसर में मातृ शक्ति कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके बाद वह संकटमोचन मंदिर में पहुंचकर प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी के भी दर्शन किये.
Also Read : गरजे पीएम मोदी, सपा के लड़के गलती करेंगे तो उनकी खैर नहीं
मंहत विश्वंभरनाथ रहे मौजूद
पीएम मोदी और सीएम योगी शाम को 7 बजकर 20 मिनट पर संकटमोचन मंदिर पहुंचे. इस दौरान मंदिर के महंत विश्वंभरनाथ मिश्र भी मौजूद रहे. मंगलवार होने की वजह से मंदिर में काफी भीड़ थी. वहीं दर्शन को आये श्रद्धालुओं ने जय श्री राम, जय हनुमान और हर-हर महादेव के जयघोष किये. प्रधानमंत्री मोदी करीब 20 मिनट मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी बरेका के लिये रवाना हो गये हैं. वह यहां पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा हो सकती है. वहीं बरेका के अतिथि गृह में ही पीएम मोदी रात्रि विश्राम करेंगे
लहरतारा से लंका होते हुए पहुंचा काफिला
पीएम मोदी का काफिला चौकाघाट से लहरतारा पुल होते हुए सुंदरपुर, नरिया, लंका से होते हुए संकटमोचन मंदिर पहुंचा. इस दौरान रूट डायवर्जन होने के बावजूद लहरतारा में जाम की स्थिति बनी रही. वहीं लंका पर भी करीब 1 घंटे तक जाम लगा रहा. वहीं पीएम मोदी के आगमन से पहले संकटमोचन मंदिर के आस-पास की दुकानों पर अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर जांच की गई.
बूथ पर थाली बजाते पहुंचे
इससे पहले नारी शक्ति सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि वह सभी माता के आभारी हैं लेकिन याद रखिएगा कि हर बूथ जीतना है. अधिक से अधिक मतदान करना है. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर 25-30 बहनें साथ में निकलें. पोलिंग बूथ पर 10ः00 बजे के पहले ताली बजाते- बजाते, ढोल बजाते-बजाते, गाना गाते- गाते जुलूस निकाल देंगे तो आप लोग देखना आपके बूथ का सबसे ज्यादा वोटिंग हो जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि काशी की मातृ शक्ति को इस बार यहां रिकॉर्ड वोटिंग करना है.