पीएम मोदी ने फिर बनारस के नाम किए तीन हजार करोड़
पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनका यह 41 वां दौरा है. हर बार अपने आगमन के साथ करोड़ो की सौगात देने वाले पीएम मोदी इस बार 3000 करोड़ रुपयों की की कई योजनाओ के साथ आएंगे. पीएम मोदी इससे पहले 24 मार्च को चैत्र नवरात्रि के दौरान वाराणसी आए थे. सांसद बनने के बाद जब मोदी देश के पीएम बने तो 2014 से 2023 तक वह 40 बार काशी आ चुके हैं. पीएम मोदी लगभग हर तीन महीने में काशी आते है.
औसतन तीन महीने में एक बार आते हैं…
पीएम बनने के बाद खास मौकों पर नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र काशी में आगमन जरूर होता है, जिसमें देव दीपावली, होली, नवरात्रि पर्व शामिल हैं, लेकिन 40 में चार बार ऐसे मौके आए, जब पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट आए केवल. तीन बार वाराणसी का दौरा भी विभिन्न कारणों से रद्द हो गया था. पीएम मोदी इस बार वाराणसी में एक दिन के लिए रुकेंगे. यही नहीं पीएम कई बार अपनी काशी की जनता से वर्चुवली भी जुड़े। इस बार भी पीएम मोदी काशी में रात्रि विश्राम करेंगे.
दो दिन का होगा दौरा…
पीएम नरेंद्र मोदी 7 और 8 जुलाई को बनारस में रहेंगे. इस बार तीन हजार करोड़ की सौगातों में जीवन के प्रवेशद्वार मणिकर्णिका घाट समेत कई रियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल है. 17.56 करोड़ रुपये की लागत से मणिकर्णिका घाट का नवीनीकरण और पुनर्विकास किया जाएगा. मणिकर्णिका घाट और आसपास की विरासत इमारतों और मंदिरों के पुनर्विकास की योजना बनाई गई है. मणिकर्णिका घाट से तारकेश्वर मंदिर तक का भवन नागर शैली में विकसित किया जाएगा. तारकेश्वर महादेव मंदिर तक और तारकेश्वर महादेव से दत्तात्रेय पादुका (300 से 400 मीटर) तक 3 मंजिलें बनाई जाएंगी. प्लानर इंडिया कंपनी के अनुसार, जो मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास और जीर्णोद्धार की योजना और डिजाइन बना रही है, घाट और आसपास की ऐतिहासिक इमारतों और मंदिरों का पुनर्विकास प्रस्तावित है.
18 परियोजनाओं का उद्घाटन…
मोदी सुल्तानपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सीआईपीईटी के कौशल और तकनीकी सहायता केंद्र (सीएसटीसी) सहित लगभग 18 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम ने 15 जुलाई 2021 को 10 एकड़ में बनने वाले CIPET का शिलान्यास किया था. इसकी लागत 40.1 करोड़ रुपये है. यह संस्थान रोजगार प्रशिक्षण का मुख्य माध्यम होगा. यहां हर साल एक हजार छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा हरिश्चंद्र घाट के सौंदर्यीकरण, तीन रेलवे ओवरब्रिज समेत 305 करोड़ से अधिक लागत की 10 परियोजनाओं का शिलान्यास कर सकते हैं. इस तरह रेलवे की 1622 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा.
तीन हजार करोड़ योजनाओं की लिस्ट…
लोकार्पण
– सुल्तानपुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग- 56 का फोरलेन चौड़ीकरण
806
– सेंटर फॉर स्किलिंग एंड टेक्निकल सपोर्ट की बिल्डिंग
40.1
– राजकीय आश्रम स्कूल तरसड़ा का आवासीय बिल्डिंग
2.89
– राजकीय महिला डिग्री कालेज, बरेका में शिक्षक कक्ष और लैब
1.16
– शिवपुर सीएचसी में डिस्ट्रिक्ट ड्रग वेयर का निर्माण
9.19
– सिंधौरा थाने का आवासीय भवन
5.89
– पिंडरा स्थित दमकम स्टेशन पर आवासीय भवन
5.2
– भुल्लनपुर पीएसी परिसर में सीवेज और रेन वॉटर हार्वेस्टिंग
5.99
-पुलिस लाइन में आर्थिक अपराध अनुसंधान संस्थान का भवन
1.74
-मोहन कटरा और कोनिया घाट क्षेत्र में सीवर लाइन
15.03
-सीवर शोधन प्लांट रमना
2.2
-रामनगर में दुग्ध संस्थान में बायो गैस से बिजली उत्पादन केंद्र
23
-मौनी बाबा आश्रम घाट गौरा का पुनरुद्धार कार्य
3.43
-दशाश्वमेध घाट पर फ्लोटिंग जेटी पर बेजिंग रूम का निर्माण
0.99
-शहर में एलईडी युक्त यूनीपोल
3.5
-96 सड़कों की मरम्मत और निर्माण
96.96
शिलान्यास
बाबतपुर चौबेपुर रोड कादीपुर स्टेशन के पास दो लेन का रेलवे ओवरब्रिज
1.39
वाराणसी प्रयागराज के बीच हरदत्तपुर और राजातालाब में रेलवे ओवरब्रिज
42.22
जसा रामेश्वर रोड पर लोहता चौखंडी स्टेशन के पास रेलवे ओवरब्रिज
78.41
रामनगर के शास्त्री घाट का पुनर्निमाण
10.55
सामने घाट का पुनर्निमाण
10.55
चंद्रप्रभु जैन मंदिर के पास चंद्रावती जैन घाट का पुनर्निमाण
17.06
हरिश्चंद्र घाट का सुदरीकरण
16.86
मणिकर्णिका घाट का सुंदरीकरण
18
छह घाटों पर फ्लोटिंग जेटी और चेंजिंग रूम
06
32 सड़कों का निर्माण और मरम्मत
54.14
Also Read: यूपी का दूसरा CIPET बनारस में होगा शुरू, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण