झांसी अग्निकांड पर पीएम और राष्ट्रपति ने जताया शोक, योगी सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान…
सीएम के आलाव पीएम मोदी ने भी किया मुआवजे का ऐलान
उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन चिकित्सा इकाई यानी NICU में बीते शुक्रवार की रात भीषण आग लगा गयी, जिसकी चपेट में आने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गयी, वही 16 गंभीर रूप से झुलस गए हैं. आग लगने की खबर फैलते ही नवजातों के परिजन उन्हें बचाने के लिए दौड़ने लगे, जिससे भगदड़ मच गयी. वहीं मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल है. वही अब पीएम और राष्ट्रपति ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है. वही प्रदेश की योगी सरकार ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है, जिसमें मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रूपए मुआवजा राशि देने का ऐलान किया गया है.
पीएम मोदी ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान
पीएम मोदी ने झांसी अग्निकांड पर शोक व्यक्त करते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होने लिखा है कि, ”हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है. इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है” साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना में मृत शिशुओं के परिजनों को देने की घोषणा की है, साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
राष्ट्रपति मूर्मू ने व्यक्त की संवेदना
पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी झांसी की घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है, जिस को लेकर उन्होने एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि, ”उत्तर प्रदेश में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. ईश्वर, शोक संतप्त माता-पिता और परिवारजनों को यह क्रूर आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं घायल हुए शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं”
योगी सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान
वही प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त करने के साथ ही जांच के आदेश दिए है और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी की थी. वही आज योगी सरकार ने इस अग्निकांड के पीडित परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया है. जिसको लेकर सीएम योगी ने एक्स पोस्ट साझा किया है, उसमें लिखा है कि, झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU में हुई दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है.मुख्यमंत्री जी ने घटना में असमय काल कवलित नवजात बच्चों के माता-पिता को ₹05-05 लाख तथा घायलों के परिजनों को ₹50-50 हजार की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.साथ ही, झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे के अंदर घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
Also Read: झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU में लगी आग, 10 नवजात की मौत, 37 सुरक्षित
अस्पताल की खामियों पर उठे सवाल
इस घटना के बाद अस्पताल की खामियों पर सवाल उठान शुरू हो गए है कि , अस्पतला में आग बुझाने के इंतजाम क्यों नहीं थे, कुछ महीने पहले ही यहां फायर सेफ्टी ऑडिट भी किया गया था और जून में मॉक ड्रिल भी की गयी थी. इसके बावजूद यह दर्दनाक घटना क्यों घटी है? घटना के कारणों की जांच की जा रही है. वही सीएम योगी के निर्देशानुसार, इस घटना की रिपोर्ट 12 घंटे में पेश की जाएगी, प्रारंभिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि, आग क्यों, कैसे और क्या मानवीय लापरवाही का परिणाम थी या कोई तकनीकी खामी की वजह है यह घटना हुई है.