वाराणसी में बनाए जा रहे हैं प्लेइंग जोन

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से अनूठी पहल की जाएगी. नगर निगम के सहयोग के साथ फ्लाईओवर के नीचे प्लेइंग जोन (खेल क्षेत्र) को तैयार करने का कार्य किया जाएगा. इस प्लेइंग जोन को खासकर बच्चों के लिये तैयार किया जा रहा है ताकि शहर के बच्चें इंडोर गेम्स खेलने के लिये यहा आ सकेंगे. फिलहाल ट्रायल के तौर पर वाराणसी के ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे इस प्लेइंग जोन को बनाया जा रहा है. प्रयोग सफल रहा तो शहर समेत देश के दूसरे फ्लाईओवरों के नीचे भी यह व्यवस्था की जाएगी.

Also Read : डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

शतरंज, कैरम बोर्ड, लूडो, टेबल टेनिस जैसे खेलों की रहेगी सुविधा

इस प्लेइंग जोन में बच्चों को शतरंज, कैरम बोर्ड, लूडो, टेबल टेनिस जैसे खेल की सुविधा मिलेगी. करीब 1 करोड़ का लागत से इसे तैयार किया जाएगा. बता दें कि ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे 100 मीटर लंबे और 6 मीटर चौड़े जगह पर इसका निर्माण किया जा रहा है.

नहीं होगा फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण

वाराणसी नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव के अनुसार फ्लाईओवर के नीचे की जगह अक्सर अतिक्रमण का शिकार होती है. ऐसे में पहले लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे नाइट मार्केट बनाया गया और अब ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे प्लेइंग जोन तैयार किया जा रहा है. ककरमत्ता फ्लाइओवर के नीचे भी निजी वाहनों के पार्किंग और निजी अतिक्रमण की घटनाएं देखने को मिल रही थी.

बच्चों को शारीरिक खेलों को प्रति रुझान बढ़ाना है उद्देश्य

इसके निर्माण का मुख्य उद्देश्य बच्चों का शारीरिक खेलों में रूची बढ़ाना है. वहीं इसकी सुविधाएं लेने के लिये साधारण फीस का भुगतान करना होगा ताकि बच्चों के बीच मोबाइल को छोड़ यहां आकर खेलने की प्रवृत्ति को बढ़ाया जा सके. वहीं बच्चों के अलावा बड़े लोग भी यहां आकर खेलने का आनंद ले सकते हैं. स्टील के खूबसूरत रॉड और फैब्रिकेटेड शीट की मदद से प्लेइंग जोन का निर्माण होगा. जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लूडो, शतरंज, स्नूकर जैसे कई तरह के गेम लोग खेल सकेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More