ऑक्‍सीजन क्‍लब का पौधरोपण अभियान: सीआरपीएफ के जांबाजों ने भी लगाये पौधे

0

वाराणसी: सामाजिक संस्‍था ‘ऑक्‍सीजन क्‍लब’ की ओर से पिछले दिनों एक दिनी पंचक्रोशी यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा का मूल उद्देश्‍य लोगों को अपने धार्मिक विरासत से जोड़ने के साथ ही अपने कर्म या कर्तव्‍य के प्रति भी लोगों को प्रेरित करने का था. लोगों ने जहां एक ओर पंच्रकोशी मार्ग में पड़ने वाले देवालयों में शीश नवाकर यात्रा के धार्मिक महत्‍व को पुष्‍ट किया तो दूसरी तरफ जगह-जगह पौधे लगाकर कर्म पथ को भी प्रशस्‍त किया.

‘ऑक्‍सीजन क्‍लब का है अभियान एक पौघा एक मंदिर समान’ को सूत्र वाक्‍य मानकर यात्रा में शामिल लोगों ने आम, पीपल, पाकड, नीम, बरगद, जैसे दर्जनों पौधे लगाये. सीआरपीएफ 95 बटालियन वाराणसी, सृजन संस्‍था. भूमी फाउंडेशन, वाराणसी पब्लिक स्‍कूल, भारतीय किसान संघ और रोटरी क्‍लब की सहभागिता ने पौधरोपण के इस अभियान को एक अलग ही गति प्रदान की.

also read : विशेष सत्र के अंतिम दिन दिल्ली सेवा बिल पर होगी चर्चा, जानें क्यों है विवाद …

जय हिंद के उद्घोष के साथ लगाये पौधे

सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी यात्रा के सबसे आगे आगे चल रही थी. देश के लिए अपना सर्वस्‍व न्‍योछावर कर देने वाले जांबाजों के साथ पौधे लगाना ऑक्‍सीजन क्‍लब के मेंबर्स के लिए किसी रोमांच से कम नहीं था. वर्दीधारी जवानों की उपस्थिति अपने आप में ही एक अलग जोश भर देती है. और जब भारत माता की जय या जय हिंद का उद्घोष हो तो कहना ही क्‍या. सीआरपीएफ के जवान पौधे लगाते और उनके साथ लोग देशभक्ति का नारे भी लगाते. जवानों के साथ पौधा लगाते हुए हर कोई फोटो खिंचवाने के लिए उत्‍सुक था. जवान भी कहां लोगों को निराश करने वाले थे. जहां भी गये पौधे भी लगाये और लोगो के साथ फोटो भी खिंचावायी. सीआरपीएफ की इस टीम का नेतृत्‍व अनिल वृक्ष कर रहे थे. क्‍लब की ओर से सीआरपीएफ की इस टीम में शामिल सभी जवानों को बनारस गमछा पहनाकर सम्‍मानित किया गया.

क्‍लब को मिला ‘सृजन संस्‍था’ का साथ

ऑक्‍सीजन क्‍लब के पंचक्रोशी यात्रा के दौरान हुए पौधरोपण कार्यक्रम को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्‍लेखनीय कार्य कर रही ‘सृजन संस्‍था’ ने भी महत्‍वपूर्ण सहयोग दिया. पौधे लगा देना ही काफी नहीं है उसकी देखरेख करना और उसे वृक्ष बनने तक का अवसर देना भी बहुत जरूरी है. वरना पौधे तो बहुत लगते हैं लेकिन कुछ दिनों बाद ही देखरेख के अभाव में वो सूख जाते हैं या गाय बकरी का चारा बन जाते हैं. ऐसी स्थिति न आये इसके लिए सृजन संस्‍था की ओर से ट्री गार्ड का भी इंतजाम किया गया था. संस्‍था के प्रमुख अनिल सिंह की अगुवायी में पंचक्रोशी मार्ग पर छायादार पौघे लगाये आस पास के लोगों को उन्‍होंने पौधे के महत्‍व लगाने के महत्‍व की भी जानकारी दी.

जिसने भी सुना, जुड़ गया

पर्यावरण के प्रति जरा भी संवेदनशीलता रखने वाले जिस किसी ने ऑक्‍सीजन क्‍लब के पौधरोपण अभियान के बारे में सुना, सहयोग करने को तैयार हो गया. भूमि फाउंडेशन ने दर्जनों पौधे दिये. यात्रा के दौरान पड़ने वाले निदौरा गांव में वाराणसी पब्लिक स्‍कूल के डायरेक्‍टर नीलकांत गुप्‍ता पौधरोपण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया. यहां पर कार्यक्रम की रूपरेखा अजय दूबे की भूमिका खास रही. भारतीय किसान संघ के प्रदीप मिश्रा ने न सिर्फ आम, पीपल आदि पौधे दिये बल्कि यात्रा में शामिल होकर पौधे भी लगाये. रोटरी क्‍लब के डॉ कुमार आशीष भी क्‍लब मेंबर्स के साथ पौध रोपण कार्यक्रम में शामिल हुए और पौधे देकर पर्यावरण सरंक्षण के प्रति अपनी संवेदनशीलता प्रदर्शित की.

also read : खुशखबरी! हरियाली तीज से पहले सोने – चांदी के दामों में भारी गिरावट, देखें रेट लिस्ट

पौधरोपण का कार्यक्रम चलता रहेगा

ऑक्‍सीजन क्‍लब ने पौधरोपण के इस अभियान को निरंतर चलाने का निर्णय लिया है. क्‍लब हर सप्‍ताह पंचक्रोशी मार्ग पर जायेगा और पौधे लगायेगा. क्‍लब के मेंबर्स का मानना है कि पौधरोपण सिर्फ एक दिन का काम नहीं यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. क्‍योंकि पौधे लगाकर कर ही हम अपनी पर्यावरण अपनी धरती को रहने लायक बना सकते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More