हमारे वातावरण को पेड़-पौधों की उतनी ही जरुरत है जितनी इंसानों को जीने के लिए ऑक्सीजन की. पृथ्वी पर जीवन को बचाने के लिए हमें जितना हो सके पेड़-पौधों को लगाना चाहिए. पेड़ हमारे जीवन के लिए एक परिवार की तरह होने चाहिए. जब ऐसी सोच लोगों के अंदर पैदा होगी तभी हम अपने वातावरण को स्वच्छ रखने और जीवन को बचाने में सफल होंगे. कुछ लोगों को अपने घरों में पेड़-पौधों को लगाने के शौकीन होते हैं, लेकिन घरों में पेड़-पौधों को लगाने से पहले ये भी जान लेना चाहिए इनका हमारी जिंदगी पर क्या असर पड़ने वाला है. कई ऐसे पौधे होते हैं जो हमें नुकसान भी पहुंचाते हैं. तो आइये जानते हैं किन पेड़-पौधों को घरों में लगाना चाहिए.
खजूर का पेड़
वैसे तो यह लाभदायक होता है, लेकिन लोगों को इस वृक्ष से काफी अधिक नुकसान होता है और जिससे उन्हें जिंदगी में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में खजूर के वृक्ष को घर से दूर ही लगाना चाहिए।
बेर का पेड़
अगर आपके घर के इर्द-गिर्द या फिर सामने बेर का पेड़ है तो इसे शीघ्र उखाड़ कर फेंक दें, क्योंकि इस वृक्ष को लगाने से घर की आर्थिक स्थिति खराब होती है।
बांस का वृक्ष
घर के सामने बांस का वृक्ष होने से जिंदगी में धन की कमी आती है साथ ही जीवन में दुख-दर्द और कष्टों का सामना करना पड़ता है। इसलिए यह पौधा आपके घर के इर्द-गिर्द लगाना आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें- पलाश के फूल यहां बिखेरेंगे अपनी रंगत…
वास्तु कहता है कि जिन पौधों से दूध जैसा द्रव्य निकलता हो उन्हें कभी भी न लगाएं। अन्यथा यह पौधे नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं। साथ ही जिस भी घर में यह लगे होते हैं वहां पर अमूमन कलह का वातावरण रहता है। परिवार के सदस्य भी अमूमन बीमार पड़ते रहते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)