LIVE UPDATE: माया के ‘मायाजाल’ में फसा भाजपा, सपा आगे
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की गोरखपुर, फूलपुर और बिहार की अररिया लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे अब लगभग साफ हो गए हैं। तीनों ही सीटों पर भारतीय जनता पार्टी काफी पीछे चल रही है। गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार काफी वोटों से आगे चल रहे हैं।
तो वहीं बिहार के अररिया में भी राजद उम्मीदवार ने बीजेपी के प्रदीप सिंह को पछाड़ दिया है। बिहार के जाहनाबाद विधानसभा सीट पर भी राजद आगे चल रही है। बीजेपी अभी तक सिर्फ भभुआ सीट पर बढ़त बना पाई है।
03.14 PM: गोरखपुर में 20वें राउंड के बाद सपा 28358 वोटों से आगे। बीजेपी को 279369 वोट, सपा को 307727 वोट मिले।
03.12 PM: फूलपुर लोकसभा में 22वें राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 2,38,933 वोट मिले। जबकि बीजेपी उम्मीदवार कौशलेंद्र पटेल को कुल 2,08,128 वोट प्राप्त हुए। इस हिसाब से नागेंद्र पटेल इस राउंड तक 30,805 वोटों से आगे रहे. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार अतीक अहमद को 33,818 और कांग्रेस के मनीष मिश्र को 11,934 वोट मिले।
also read : भाजपा को लग सकता है झटका, सपा उम्मीदवार आगे
03.01 PM: गोरखपुर में 19वें राउंड की गिनती पूरी. बीजेपी करीब 29000 वोटों से पिछड़ गई है। अभी तक बीजेपी को 264416, सपा 293153 वोट मिले।
02.47 PM: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तेजस्वी यादव और मीसा भारती को बधाई दी।
02.45 PM: गोरखपुर में 18वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी को 250239, सपा को 278611 वोट मिले। सपा 28372 वोटों से आगे चल रही है।
02.27 PM: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अररिया लोकसभा और जहानाबाद में बढ़त पर खुशी जताई। उन्होंने लिखा कि आपने लालू को नहीं बल्कि एक विचार को कैद किया है। लेकिन इस विचार से आपका अहंकार चूर-चूर होगा। तेजस्वी ने लिखा कि हमने विनम्र तरीके से जनता में अपनी बात रखी थी। लोकतंत्र में हार जीत तो होती रहती है.आपने ‘लालू’ को नहीं एक विचार को क़ैद किया है। यही विचार और धारा आपके अहंकार को चूर-चूर करेगी।
हमने जनता की अदालत में बड़ी विनम्रता से अपनी बात रखी।जनता के प्यार ने विनम्रता और शक्ति प्रदान की है बाक़ी लोकतंत्र में जीत-हार चलती रहती है।
02.22 PM: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोरखपुर, फूलपुर में बढ़त के लिए अखिलेश यादव और मायावती को बधाई दी। ममता ने बिहार में जीत के लिए लालू यादव को भी बधाई दी है।
aajtak
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)