दीपोत्सव की लाजवाब तस्वीर खींच फिर सोशल मीडिया पर छाए आशीष रमेश
13 नवंबर की शाम रामनगरी अयोध्या में इतिहास रचा गया। दीपोत्सव के खास मौके पर राम की पैड़ी पर एक साथ 6,06,569 दीप जलाने का विश्व कीर्तिमान रचा गया। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंटर से ट्वीट कर डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग को बधाई दी है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने ट्वीट कर कहा है कि पांच मिनट से अधिक समय तक 6 लाख 6 हजार 569 तेल के दीये जलते रहे, इस प्रकार के अब तक के सबसे बड़े प्रदर्शन के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग को बधाई।
Congratulations to @rmlauniversity and @uptourismgov for the largest display of oil lamps with 606,569 lamps remaining lit for over 5 minutes. #diwali pic.twitter.com/INETnAlAYM
— Guinness World Records (@GWR) November 16, 2020
फोटोज हुईं वायरल-
इसके साथ ही कुछ तस्वीरें भी ट्वीट की है। यह तस्वीरें लखनऊ के चर्चित पत्रकार और फोटो जर्नलिस्ट आशीष रमेश पांडे के कैमरे से ली गई है। आशीष रमेश अपनी बेहतरीन तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहते है।
आए दिन उनकी द्वारा क्लिक की गई तस्वीरें फेसबुक और ट्विटर पर छाई रहती है। फोटो जर्नलिस्ट के तौर पर विभिन्न समाचार संस्थानों में काम कर चुके आशीष रमेश पांडेय इस वक्त उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग के लिए काम कर रहे है।
Thread tweet…
आज #WorldPhotographyDay2020 के दिन मैं कुछ पिछली यादों में ले जाने की कोशिश कर रहा हूँ क्योंकि उस दौर और इस दौर में काफी परिवर्तन अब आ ही गया है।
सबसे पहला ट्वीट होली का है ये रंग हमेशा यादगार रहेंगे।#photography #PhotographyDay #photographer #PhotoOfTheDay pic.twitter.com/o6PvUxqvfx— Ashish Ramesh (@PandeyAshishh) August 19, 2020
Incredible India 🇮🇳❤️#IndependenceDayIndia #indipendenceday #IndependenceDayIndia2020 pic.twitter.com/loFDYTO8rG
— Ashish Ramesh (@PandeyAshishh) August 15, 2020
आशीष रमेश की ये तस्वीरें भी बनीं मिसाल-
उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग के लिए काम करते हुए 2017, 2018, 2019 में अयोध्या दीपोत्सव, 2018, 2019 में चित्रकूट की देव दीपावली, 2019 में वाराणसी की देव दीपावली के अलावा 2019 में कुंभ के दौरान उनके द्वारा ली गईं तस्वीरें काफी वायरल हुईं थी।
मन बनारस सा हो और
मिज़ाज़ लखनऊ के तो क्या बात हो 😊😊#Lucknow pic.twitter.com/9LUI0OCSST— Ashish Ramesh (@PandeyAshishh) September 13, 2020
राम की नगरी अयोध्या 🚩🚩#WorldTourismDay2020 pic.twitter.com/FIjzrLNoDP
— Ashish Ramesh (@PandeyAshishh) September 27, 2020
कुंभ मेले के दौरान आशीष के द्वारा ली गई फोटोज़ को कुंभ की कॉफी टेबल बुक में भी शामिल किया गया था। इसके अलावा अतुल्य भारत (इनक्रेडिबल इंडिया) की वेबसाइट पर भी आशीष रमेश पांडे की तस्वीरें देखी जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: World Photography Day 2020: जानें, कैसे बदल गई तस्वीरों की दुनिया ?
यह भी पढ़ें: यूपी: राजधानी लखनऊ में भी नजर आया सूर्य ग्रहण, कैमरे में कैद हुईं कुछ दुर्लभ तस्वीरें…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]