Petrol-Diesel Price Today: आज फिर पेट्रोल का दाम उछला, डीजल में राहत, जानिए अपने शहर का रेट
मंगलवार के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं।
मंगलवार के लिए सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज के दिन भी आम आदमी को झटका लगा है। आज धनतेरस के मौके पर जहां डीजल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है वही पट्रोल के दाम में वृद्धि हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा किया है। पिछले सात दिनों में पेट्रोल जहां 2।45 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। वहीं, डीजल में 2।01 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 110।04 रुपए का मिल रहा है। डीजल 98।42 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम:
दिल्ली पेट्रोल 110।04 रुपये और डीजल 98।42 रुपये प्रति लीटर
मुंबई पेट्रोल 115।85 रुपये और डीजल 106।62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 110।49 रुपये और डीजल 101।56 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल 106।66 रुपये और डीजल 102।59 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ पेट्रोल 106।96 रुपये और डीजल 98।91 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में 100 रुपये के पार है पेट्रोल:
अब तक कई प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है। सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के गंगानगर में है। लखनऊ, भोपाल, कोलकाता, रत्नागिरी, प्रभनीद, ग्वालियर, गुजरात, लेह, दिल्ली, पटना, जयपुर, इंदौर, चिकमंगलपुर, बांसवाडा, गुंटुर और औरंगाबाद। इसके अलावां महानगरों में बेंगलौर, हैदराबाद और मुंबई में पहले ही पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर जा चुका है।
इन राज्यों में डीजल 100 रुपये के ऊपर:
बीते दिन पेट्रोल 31 से 35 पैसे तो वही डीजल 34 से 37 पैसे महंगा हुआ। देश के 11 राज्यों में डीजल 100 रुपए से ज्यादा में बिक रहा है। मध्यप्रदेश, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, बिहार और लेह में डीजल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई है।
यह भी पढ़ें: इन हरकतों से आदमी समय से पहले दिखने लगता है बूढ़ा, अगर आप भी करते हैं ये गलतियां तो आज ही छोड़ें..
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP