Petrol Diesel price: इन चार राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल का दाम, जानें आपके एरिया में क्या है कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज कच्चे तेल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. ब्रेंट क्रूड कल की ही तरह 76.10 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्ल्यूटीआई में 71.02 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. हर रोज के तरह आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है.
कीमतें :
राजस्थान में 0.59 रुपये सस्ता होकर पेट्रोल 108.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.54 रुपये गिरकर 93.74 रुपये पर पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 0.40 रुपये बढ़कर 103.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.15 रुपये का हो गया है. उत्तर प्रदेश में डीजल 0.20 रुपये सस्ता हुआ होकर 89.47 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, पेट्रोल लगभग कल के ही दाम पर बिक रहा है. पंजाब में पेट्रोल 0.33 रुपये बढ़कर 96.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.32 रुपये की तेजी के साथ 87.26 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इसके अलावा हरियाणा व बिहार में ईंधन सस्ता हुआ है. देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इन चार राज्यों में पेट्रोल–डीजल के दाम :
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर