Petrol-Diesel Price Cut: सिलेंडर के बाद अब पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती करेगी सरकार
आज केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी प्रेस कांफ्रेस में कर सकते हैं बड़ी घोषणा
Petrol-Diesel Price Cut: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की भाजपा सरकार वोट बैंक को साधने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाने में लगी हुई है, ऐसे में बीते दिन महिला दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने देश की महिलाओं को तोहफे के रूप में घरेलू सिलेंडर यानी एलपीजी के दाम में 100 रूपए की कटौती किये जाने का ऐलान किया था. वही आज सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है. आज दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाली प्रेस कांफ्रेस में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी बड़ी घोषणा कर सकते हैं, जिसमें सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी किए जाने की संभावना है. इसका आधिकारिक आयोजन अकबर रोड पर होगा.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आयी गिरावट
पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट आई है. इसको लेकर बीते गुरुवार को ब्रेंट क्रूड का मूल्य 82.96 डॉलर पर गिर गया. इससे भारत में पेट्रोल-डीजल के अलावा सीएनजी की कीमतों में भी कमी आई. वही केंद्रीय मंत्री पुरी ने कुछ महीने पहले कहा था कि, ”आम नागरिक पर बोझ कम करने के लिए जरूरी एक मजबूत कदम के तहत वह पूरे भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की वकालत करते हैं. इसके आगे उन्होने कहा था कि, ”केंद्र सरकार राज्य सरकारों को ईंधन की कीमतें कम करने के प्रयास में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयासों को तेज करने के लिए तैयार है. ईंधन की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए उन्होंने गैर-बीजेपी शासित राज्यों से केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्यों दोनों द्वारा स्थापित मिसाल का पालन करने का आह्वान किया.”
Also Read: Women’s Day: मोदी सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा
चुनावों से पहले बड़ी घोषणा
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की घोषणा की गयी है, कीमतों में कमी से लगभग ३३ करोड़ परिवारों को फायदा होगा, जो खाना पकाने के लिए तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) का उपयोग करते हैं. इसके अलावा, 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUWI) के तहत दी जाने वाली कीमत में कटौती, 300 रुपये प्रति सिलेंडर की मौजूदा सब्सिडी के अतिरिक्त होगी. वही पीएम मोदी की इस घोषणा को आगामी लोकसभा चुनावों से जोड़कर देखा गया है. शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी गिरावट होती है, तो इसे सरकार का एक महत्वपूर्ण चुनावी घोषणा माना जाएगा.