यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने से हड़कंप
उत्तर प्रदेश में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विधानसभा के अंदर शक्तिशाली विस्फोटक मिलने की बात सामने आई है। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई है। घटना 12 जुलाई (बुधवार) की है। जो विस्फोटक बरामद हुई है वह काफी शक्तिशाली है।
PETN नाम का शक्तिशाली विस्फोटक हुआ था बरामद
विस्फोटक बरामद होने के बाद उसे फॉरेंसिक लैब में भेजा गया जिसके बाद इस बात की पुष्टी हुई की यह काफी शक्तिशाली विस्फोटक था। विस्फोटक का नाम पीईटीएन (PETN) बताया जा रहा है। घटना को लेकर संबंधित अधिकारियों को तलब किया गया है। फिलहाल यूपी विधानसभा का सत्र चल रहा है।
सपा विधायक की कुर्सी के नीचे मिला था विस्फोटक
अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर किसने विस्फोटक को सदन के अंदर रखा। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। बताया जा रहा है कि यह यह पाउडर सदन में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी से कुछ दूरी पर मिला। विस्फोट का वजन 60 ग्राम के आसपास बताया जा रहा है।
सूचना मिलते ही विधानसभा में हड़कंप मच गया
सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विधानसभा में हड़कंप मच गया। मौके पर डॉग स्क्वॉड पहुंच कर तुरंत पूरे विधानसभा कक्ष की तलाशी ली और रात 12 बजे विधानसभा भवन को बंद कर दिया।
विधानसभा में डेटोनेटर पहुंचता तो हो सकता था बड़ा धमाका
सूत्रों की माने तो सीएम सिक्यॉरिटी से जुड़े कर्मियों को विधानसभा हॉल के अंदर मौजूद इस विस्फोटक के बारे में पता चला। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को जानकारी दी। हालांकि, मौके से डेटोनेटर नहीं बरामद किया गया है। माना जा रहा है कि अगर सदन के भीतर डेटोनेटर पहुंच जाता तो बड़ा धमाका किया जा सकता था।
दिल्ली हाईकोर्ट धमाके में PETN का हुआ था इस्तेमाल
गौरतलब है जो विस्फोटक विधानसभा में पाया गया है वह काफी खतरनाक होता है, इसका इस्तेमाल दिल्ली हाईकोर्ट के भीतर धमाके में किया गया था। विधानसभा में 403 विधायक हैं, ऐसे में इस घटना के बाद प्रशासनिक अमला काफी सतर्क हो गया है।