मासूम रेप पीड़िता ने कोर्ट से मांगी इच्छामृत्यु
पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में एक गर्भवती नाबालिग किशोरी ने आत्महत्या की इजाजत के लिए स्थानीय कोर्ट में याचिका दायर की है। पीड़िता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने उससे शादी का झांसा देकर बार-बार रेप किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। ऐसे में उसे खुदकुशी की इजाजत दी जाए।याचिका की कॉपी के साथ सुताहता पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने अपनी अपील में कहा है कि ग्रामीण इलाके में बिनब्याही मां के रूप में रहना उसके लिए बेहद मुश्किल होगा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के पिता को घर से गिरफ्तार किया है, वहीं आरोपी अभी फरार है।
शिकायत वापस लेने की धमकी
पीड़िता की प्रेग्नेंसी सामने आने पर युवक और उसके घरवालों ने शादी के लिए सहमति जताई थी और 16 नवंबर का दिन भी निर्धारित हुआ था लेकिन वह एक दिन पहले ही फरार हो गया।
also read : बीबी के तानों को कोर्ट ने माना क्रूरता
पश्चिम बंगाल मानव अधिकार कमीशन की एक टीम 17 साल की पीड़िता से मिलने उसके घर गई और उसकी काउंसलिंग भी की। लड़की की मां ने भी याचिका दायर करते हुए कहा है कि कोर्ट उन्हें और उनके परिवार को जीवन लीला समाप्त करने की इजाजत दे। साथ ही ये शिकायत में यह भी कहा गया है कि युवक पीड़िता और उसके परिवार को शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहा है।
अपराध है खुदकुशी की कोशिश
गौरतलब है कि भारत में खुदकुशी की कोशिश मौजूदा समय में अपराध की श्रेणी में है। भारतीय दंड संहिता की धारा 309 के तहत आत्महत्या की कोशिश को परिभाषित करते हुए ऐसा करने पर एक साल तक की सजा या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।
nbt
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)