आईपीएल के समाप्त होने के तुरंत बाद टी-20 विश्व कप है, जो यूएई में ही होना है। टी-20 विश्व कप में भाग लेने वाले सभी देशों ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोई भी टीम अपने अभियान की शुरुआत से सात दिन पहले तक टीम में बदलाव कर सकती है। भारत के पास 15 अक्टूबर की रात तक का समय है टीम में बदलाव करने का, क्योंकि भारत के अभियान का शुरुआत सुपर-12 होगा, जिसके मुकाबले की शुरुआत 23 अक्टूबर से होना है।
टीम में बदलाव करने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय:
भारत के पास टीम में बदलाव करने के लिए 15 अक्टूबर यानी की आईपीएल के फाइनल तक का समय है। टी-20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम के 15 सदस्यीय खिलाडियों के फॉर्म को देखें तो कुछ के अच्छे प्रदर्शन से जहां उत्साह जगाता है तो वही कुछ के खराब प्रदर्शन से चिंता होती है। कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर टीम में बदलाव की बात उठा चुके हैं।
ऐसे खिलाड़ी जो टीम में शामिल नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। ऐसे खिलाडियों में शिखर धवन, युजवेंद्र चहल शामिल हैं। वही टीम में शामिल आलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हार्दिक बोलिंग नहीं कर रहे हैं इसलिए टीम में अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल करने की संभावना है।
टॉप परफार्मर | औसत प्रदर्शन | फॉर्म की चिंता | |||
लोकेश राहुल
मैच 6, रन 295, हाईएस्ट 98, फिफ्टी 2, स्ट्राइक रेट 141.82 |
विराट कोहली
मैच 8, रन 207, हाईएस्ट 51*, फिफ्टी 2, स्ट्राइक रेट 117.61 |
हार्दिक पांड्या
मैच 5, रन 75, हाईएस्ट 40* फिफ्टी 0, विकेट 0 |
|||
ईशान किशन
मैच 5, रन 168, हाईएस्ट 84, फिफ्टी 2, स्ट्राइक रेट 182.60 |
रोहित शर्मा
मैच 6, रन 131, हाईएस्ट 43, फिफ्टी 0, स्ट्राइक रेट 125.96 |
भुवनेश्वर कुमार
मैच 6, विकेट 3, बेस्ट 1/25, इकॉनमी 7.04 |
|||
जसप्रीत बुमराह
मैच 7, विकेट 15, बेस्ट 3/36, इकॉनमी 7.78 |
ऋषभ पंत
मैच 7, रन 200, हाईएस्ट 51*, फिफ्टी 1, स्ट्राइक रेट 126.58 |
रविचंद्रन अश्विन
मैच 7, विकेट 4, बेस्ट 1/20, रन 37, इकॉनमी 7.19 |
|||
मोहम्मद शमी
मैच 6, विकेट 11, बेस्ट 3/21, इकॉनमी 6.70 |
सूर्यकुमार यादव
मैच 7, रन 144, हाईएस्ट 82, फिफ्टी 1, स्ट्राइक रेट 142.57 |
राहुल चाहर
मैच 4, विकेट 2, बेस्ट 1/27, इकॉनमी 7.73 |
|||
अक्षर पटेल
मैच 7, विकेट 9, बेस्ट 3/21, इकॉनमी 6.23 |
रविन्द्र जडेजा
मैच 8, विकेट 5, रन बनाए 96, बेस्ट 2/28 |
||||
वरुण चक्रवर्ती
मैच 8, विकेट 09, बेस्ट 3/13, इकॉनमी 5.15 |
सारे स्टैट्स यूएई लेग के हैं और कोलकाता बनाम दिल्ली के सेमीफाइनल से पहले के हैं। |
यह भी पढ़ें: धोनी के मैच विजयी शॉट जमाते ही भावुक हो गईं साक्षी, देखिए CSK की जीत के इमोशनल लम्हें
यह भी पढ़ें: पहली बार जंगली घास से बना पॉपकॉर्न, आखिर कैसे बना सबसे पसंदीदा स्नैक? जानिए इसकी कहानी