पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में लोगों ने सुना ” मन की बात” कार्यक्रम

0

MANN KI BAAT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के 110वें एपिसोड को आज संबोधित किया. यह साल का दूसरा पीएम के मन की बात का एपिसोड है. इसके पूर्व साल के पहले एपिसोड में पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और फिट इंडिया को लेकर चर्चा की थी. आज भी पीएम ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से अपना मतदान देश हिट में करने के लिए अनुरोध किया.

मार्च महीने में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में वाराणसी मे हुए फोटोग्राफी प्रतियोगिता कि प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वाराणसी प्रवास के दौरान यह देख खुशी हुई कि अलग अलग खुबसूरत दृश्य मोबाइल के कैमरे से लिए गए हैं. मन की बात में मोदी जी ने कहा कि संभव है मार्च महीने में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाए. तो मन की बात का एक सौ ग्यारहवॉ एरिसोड शुभ अंक के साथ तीन महीनं बाद सुनने को मिलेगा. उन्होंने अठारह वर्ष के युवाओं का आह्वान किया कि वह पहली बार के मतदान के लिए उत्साहित रहें.

ड्रोन दीदी का किया कार्यक्रम में जिक्र

पीएम मोदी ने आज के कार्यक्रम में ड्रोन दीदी का जिक्र किया और सुनीता एवं कल्याणी से बातचीत में प्रधानमंत्री ने ड्रोन दीदी बनने के प्रयासों एवं कृषि के लिए हो रहे फायदे पर विस्तार से प्रकाश डाला.

Varanasi: आटो चालक का शव मिला, हत्या की आशंका

पीएम के क्षेत्र में सुना गया कार्यक्रम-

मन कि बात के 110 वें एपिसोड पर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र मिंट हाउस पर भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के संयोजन में मन की बात सुनी. प्रमुख रुप से गंगाधर राय, रजनीश कन्नौजिया, सीपी जैन, सत्यनारायण यादव, महेन्द्र यादव, अशोक विश्वकर्मा, संदीप सिंह मिंटू, विवेक सिंह सोनू, शिवशंकर पटेल, अमरेश सिंह, रुपेश तिवारी आदि शामिल थे.

2014 में शुरू हुआ था ” मन की बात” कार्यक्रम-

आपको बता दें की पीएम मोदी का यह कार्यक्रम पहली 3 अक्‍टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था. पहले एपिसोड की टाइम लिमिट 14 मिनट थी. वहीं, जून 2015 में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया था. 30 अप्रैल 2023 को मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया था. खास बात यह है की यह कार्यक्रम एक साथ 23 भाषाओं और 29 बोलियों में होता है साथ ही इसे फ्रेंच, पश्‍तो, चाइनीज समेत 11 विदेशी भाषाओं में भी किया जाता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More